स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: पुलिस अफसर पर हमला करने वाला पूर्व क्रिकेटर गिरफ्तार, आईपीएल से हुआ था मालामाल और अब…. | IPL 2023 Michael Slater charged with assaulting police know here details

Michael Slater, News: दिग्गज खिलाड़ी पर पुलिस पर हमला करने का आरोप लगा है। इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चाओं का दौर जारी है।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
IPL 2023


Former
Australia
Test
Cricketer
Michael
Slater:

ऑस्ट्रेलिया
के
पूर्व
क्रिकेटर
माइकल
स्लेटर
पर
बड़ा
आरोप
लगा
है।
माइकल
स्लेटर
द्वारा
क्वींसलैंड
के
सनशाइन
कोस्ट
में
एक
पुलिस
पर
हमला
करने
का
मामला
सामने
आया
है।
इस
मामले
के
सामने
आते
ही
सोशल
माीडिया
पर
माइकल
स्लेटर
ट्रेंड
करने
लगे।
फैंस
लगातार
उन्हें
लेकर
अपनी
प्रतिक्रियाएं
शेयर
कर
रहे
हैं।
माइकल
स्लेटर
इससे
पहले
भी
विवादों
में
फंस
चुके
हैं।

IPL 2023: राजस्थान, लखनऊ और आरसीबी का दमदार प्रदर्शन, धोनी-रोहित को जीत की तलाश, देखें प्वाइंट्स टेबलIPL
2023:
राजस्थान,
लखनऊ
और
आरसीबी
का
दमदार
प्रदर्शन,
धोनी-रोहित
को
जीत
की
तलाश,
देखें
प्वाइंट्स
टेबल


पुलिस
अफसर
पर
किया
था
हमला

क्वींसलैंड
पुलिस
के
अफसर
पर
हमला
करने
के
आरोप
में
माइकल
स्लेटर
को
आखिरकार
गिरफ्तार
कर
लिया
गया
है।
क्वींसलैंड
पुलिस
की
एक
प्रवक्ता
ने
अपने
बयान
में
स्लेटर
की
गिरफ्तारी
पर
मुहर
लगाई
है।
प्रवक्ता
ने
बताया
कि
माइकल
स्लेटर
पर
पुलिस
पर
हमला
करने
के
एक
मामले
और
पुलिस
में
बाधा
डालने
के
दो
आरोप
लगाए
गए
हैं।
अगली
सुनवाई
के
लिए
उन्हें
2
मई
को
कोर्ट
में
पेश
होने
को
कहा
गया
है,
तब
तक
वह
जेल
में
ही
रहेंगे।


आईपीएल
में
कर
चुके
हैं
कमेंट्री

पूर्व
बल्लेबाज
माइकल
स्लेटर
लंबे
समय
तक
आईपीएल
में
भी
कमेंट्री
कर
चुके
हैं।
आईपीएल
के
एक
सीजन
में
कमेंट्री
करने
के
लिए
उन्हें
2
से
6
करोड़
रुपये
मिला
करते
थे।
क्रिकेट
फैंस
माइकल
स्लेटर
की
कमेंट्री
को
एन्जॉय
भी
खूब
किया
है।
इससे
पहले
माइकल
स्लेटर
अपनी
वाइफ
से
मारपीट
के
दोषी
पाए
गए
थे।
जिसके
बाद
साल
2021
में
उन्हें
जेल
जाना
पड़ा
था।


ऐसा
रहा
है
स्लेटर
का
करियर

3
जून,
1993
को
इंग्लैंड
के
खिलाफ
टेस्ट
डेब्यू
करने
वाले
माइकल
स्लेटर
ने
ऑस्ट्रेलिया
के
लिए
कई
यादगार
पारी
खेली
हैं।
स्लेटर
ने
74
टेस्‍ट
में
14
शतक
ठोक
5312
बनाए
हैं।
इसके
अलावा
वह
अपने
देश
के
लिए
42
वनडे
मैच
खेल
चुके
हैं।
साल
2004
में
क्रिकेट
से
संन्यास
लेने
के
बाद
उन्होंने
चैनल
7
और
चैनल
9
के
साथ
कमेंट्री
करना
शुरू
कर
दिया
था।
स्लेटर
लंबे
समय
तक
मानसिक
समस्याओं
से
भी
गुजर
चुके
हैं,
जिसके
लिए
उन्हें
कई
बार
अस्पताल
भी
ले
जाया
जा
चुका
है।

Recommended
Video

IPL
2023:
King
Virat
Kohli
की
Batting
ने
Bengaluru
के
मैदान
पर
खेली
अविश्वसनीय
पारी
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 Michael Slater charged with assaulting police know here details




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!