IPL 2023 CSK vs LSG : अपने घर में बब्बर शेर है धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स, अब तक हारी है सिर्फ इतने मैच | IPL 2023 Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants MA Chidambaram Stadium csk winning records

IPL 2023 match CSK vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी। अपने घर पर सीएसके का रिकॉर्ड शानदार रहा है।
Cricket
oi-Amit Kumar

CSK
vs
LSG,
6th
Match,
Indian
Premier
League
2023:
आईपीएल
2023
के
छठे
मुकाबले
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
का
सामना
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
से
होना
है।
दोनों
ही
टीमों
की
कोशिश
इस
मुकाबले
को
जीतने
की
होगी।
लखनऊ
ने
अपने
पिछले
मैच
में
दिल्ली
कैपिटल्स
को
हराया
था।
वहीं
चेन्नई
को
अपने
पहले
मैच
में
गुजरात
से
हार
का
सामना
करना
पड़ा
था।
ऐसे
में
चेन्नई
की
कोशिश
यहां
पहली
जीत
हासिल
करने
की
होगी।
IPL
2023,
SRH
vs
RR:
युजवेंद्र
चहल
ने
रचा
इतिहास,
पत्नी
धनश्री
भी
हुईं
इमोशनल,
वीडियो
वायरल
अपने
घर
में
शानदार
है
रिकॉर्ड
लंबे
समय
के
बाद
चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
टीम
अपने
होम
ग्राउंड
चेपॉक
स्टेडियम
में
आईपीएल
खेलने
उतरेगी।
चेन्नई
की
टीम
ने
आखिरी
बार
साल
2019
में
इस
मैदान
पर
मुंबई
इंडियंस
के
खिलाफ
मैच
खेला
था।
चेन्नई
का
इस
मैदान
पर
करीब
80
का
विनिंग
पर्सेंट
है।
टीम
ने
यहां
41
मुकाबले
जीते
हैं
तो
19
में
उसे
हार
झेलनी
पड़ी
है।
सीएसके
ने
इस
मैदान
कुल
60
मुकाबले
खेले
हैं।
लखनऊ
के
खिलाफ
चेन्नई
यहां
अपना
41वां
मैच
खेलने
को
तैयार
है।
केएल
राहुल
पर
भारी
पड़
सकते
हैं
कैप्टन
कूल
भारत
के
सबसे
सफल
कप्तानों
की
लिस्ट
में
टॉप
पर
आने
वाले
महेंद्र
सिंह
धोनी
सोमवार
को
जीत
के
साथ
टीम
का
खाता
खोलना
चाहेंगे।
दोनों
टीमें
आईपीएल
में
अब
तक
सिर्फ
एक
बार
ही
आमने-सामने
आई
है।
इस
मैच
में
लखनऊ
की
टीम
ने
बाजी
मारी
थी।
चेन्नई
के
पास
यहां
हिसाब
बराबरी
पर
लाने
का
भी
बेहतरीन
मौका
है।
चेन्नई
की
टीम
के
ऑलराउंडर
खिलाड़ी
बेन
स्टोक्स
से
इस
मैच
में
खासी
उम्मीदें
रहेंगी।
स्टोक्स
को
चेन्नई
ने
16
करोड़
25
लाख
रुपये
में
खरीदा
था,
लेकिन
पहले
मैच
में
वह
अपना
प्रभाव
छोड़ने
में
बुरी
तरह
नाकाम
रहे।
जानें
दोनों
टीमों
की
संभावित
प्लेइंग
इलेवन
चेन्नई-
डेवोन
कॉन्वे,
रुतुराज
गायकवाड़,
मोईन
अली,
बेन
स्टोक्स,
अंबाती
रायडू,
रवींद्र
जडेजा,
शिवम
दुबे/प्रशांत
सोलंकी,
एमएस
धोनी
(कप्तान/विकेटकीपर),
दीपक
चाहर,
मिचेल
सैंटनर,
राजवर्धन
हंगरगेकर।
लखनऊ-
केएल
राहुल
(कप्तान
और
विकेटकीपर),
काइल
मायर्स,
दीपक
हुड्डा,
निकोलस
पूरन,
मार्कस
स्टोइनिस,
आयुष
बदोनी,
क्रुणाल
पांड्या,
आवेश
खान,
रवि
बिश्नोई,
अमित
मिश्रा,
मार्क
वुड।
यहां
जानें
पूरी
टीम
चेन्नई
सुपरकिंग्स
:
महेंद्र
सिंह
धोनी
(कप्तान,
विकेटकीपर),
डेवोन
कॉनवे,
ऋतुराज
गायकवाड़,
अंबाती
रायुडू,
मोइन
अली,
बेन
स्टोक्स,
रवींद्र
जडेजा,
अजिंक्य
रहाणे,
सिसांदा
मगाला,
शिवम
दुबे,
ड्वेन
प्रिटोरियस,
अजय
मंडल,
निशांत
संधु,
राजवर्धन
हंगरगेकर,
मिचेल
सेंटनर,
सुभ्रांशु
सेनापति,
सिमरजीत
सिंह,
मथीशा
पाथिराना,
महीश
तीक्ष्णा,
भगत
वर्मा,
प्रशांत
सोलंकी,
शेख
रशीद,
तुषार
देशपांडे।
लखनऊ
सुपरजाएंट्स
:
लोकेश
राहुल
(कप्तान,
विकेटकीपर),
काइल
मायर्स,
दीपक
हुड्डा,
क्रुणाल
पंड्या,
अमित
मिश्रा,
निकोलस
पूरन
(विकेटकीपर),
नवीन
उल
हक,
आयुष
बदोनी,
आवेश
खान,
करण
शर्मा,
युधवीर,
यश
ठाकुर,
रोमारियो
शेफर्ड,
मार्क
वुड,
स्वप्रिल
सिंह,
मनन
वोहरा,
डेनियल
सैम्स,
प्रेरक
मांकड़,
कृष्णाप्पा
गौतम,
जयदेव
उनादकट,
मार्कस
स्टोइनिस,
रवि
बिश्नोइ,
मयंक
यादव।
English summary
IPL 2023 Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants MA Chidambaram Stadium csk winning records
Source link