देश/विदेश

रूस के कैफे में विस्फोट से सैन्य ब्लॉगर की मौत, संदिग्ध महिला गिरफ्तार, यूक्रेन को ठहराया जिम्मेदार

हाइलाइट्स

विस्फोट में 30 से अधिक लोग घायल हो गए और उनमें से 10 की हालत गंभीर बनी हुई है
जांच एजेंसी ने कहा कि हमले की साजिश ‘‘यूक्रेन की विशेष सेवाओं’’ द्वारा रची गयी थी
हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने भी नहीं ली है

मास्को. रूस की शीर्ष आतंकवाद रोधी एजेंसी ने सोमवार को कहा कि जाने-माने रूसी सैन्य ब्लॉगर (Military Blogger) की मौत के लिए जिम्मेदार बम हमले की साजिश यूक्रेन (Ukraine) की सुरक्षा एजेंसियों ने रची. रूसी अधिकारियों ने बताया कि 40-वर्षीय व्लादलेन तातारस्की (Vladlen Tatarsky) की रविवार को उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वह यहां नेवा नदी के तट पर एक कैफे में अपने नेतृत्व में एक परिचर्चा कर रहे थे.

अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट में 30 से अधिक लोग घायल हो गए और उनमें से 10 की हालत गंभीर बनी हुई है. ‘नेशनल एंटी-टेररिस्ट कमेटी’ ने कहा है कि तातारस्की पर हमले की साजिश ‘‘यूक्रेन की विशेष सेवाओं’’ द्वारा रची गयी थी.

रूसी मीडिया में आई खबरों के अनुसार, यह बम तातारस्की की आवक्ष प्रतिमा के अंदर छुपाया गया था. इस प्रतिमा को एक महिला ने विस्फोट (blast) से ठीक से पहले सैन्य ब्लॉगर को भेंट किया था. रूस की शीर्ष आपराधिक जांच एजेंसी ‘रशियाज इंवेस्टिगेटिव कमेटी’ ने बताया है कि दारया त्रायोपोवा को तातारस्की की हत्या में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है. 26 वर्षीय त्रायोपोवा सेंट पीटर्सबर्ग की निवासी है और उसे पहले भी युद्ध-विरोधी रैली में हिस्सा लेने के लिए गिरफ्तार किया गया था.

कार्यक्रम का आयोजन करने वाले, रूस के एक देशभक्त समूह ने कहा कि उसने सुरक्षा के इंतजाम किए थे लेकिन यह व्यवस्था ‘नाकाफी’ साबित हुई. एक वीडियो में गवाह एलिसा स्मोत्रोवा बता रही हैं कि खुद का नाम नासत्या बताने वाली महिला ने चर्चा के दौरान तातारस्की से सवाल पूछे और कहा कि वह उनके लिए उनकी आवक्ष प्रतिमा लेकर आई है मगर सुरक्षा कर्मियों ने इसे दरवाजे पर रखवा दिया है, क्योंकि इसमें बम हो सकता है. इस पर नासत्या और तातारस्की दोनों हंसे. फिर वह महिला द्वार पर गई तथा आवक्ष प्रतिमा लाकर तातारस्की को दी. उन्होंने आवक्ष प्रतिमा को पास की मेज पर रख दिया जिसके बाद विस्फोट हो गया. रूसी मीडिया ने कहा है कि जांचकर्ता विस्फोट की वजह आवक्ष प्रतिमा को मान रहे हैं लेकिन उन्होंने कार्यक्रम से पहले ही कैफे में बम लगाने की आशंका से इनकार नहीं किया है. हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने भी नहीं ली है.

Tags: Russia, Russia ukraine war, Ukraine


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!