SRH vs RR: युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी, राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को बुरी तरह हराया | IPL 2023 SRH vs RR Match Highlights and result in hindi

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी। रॉयल्स के लिए चहल ने शानदार गेंदबाजी की।
Cricket
oi-Naveen Sharma

SRH
vs
RR
Match
Result:
राजस्थान
रॉयल्स
ने
आईपीएल
का
आगाज
धमाकेदार
अंदाज
में
किया
है।
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
खिलाफ
मुकाबले
में
खेलते
हुए
राजस्थान
ने
72
रनों
से
जीत
दर्ज
की।
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
रॉयल्स
ने
5
विकेट
पर
203
रनों
का
बड़ा
स्कोर
खड़ा
किया।
जवाबी
पारी
में
खेलते
सनराइजर्स
हैदराबाद
8
विकेट
पर
131
रन
ही
बना
पाई।
राजस्थान
रॉयल्स
के
लिए
युजवेंद्र
चहल
ने
4
विकेट
झटके।
SRH
vs
RR:
150
की
स्पीड
से
उमरान
मलिक
ने
उड़ाया
देवदत्त
पडीक्कल
का
विकेट,
देखें
यह
Video
सनराइजर्स
हैदराबाद
ने
जीता
टॉस
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
कप्तान
भुवनेश्वर
कुमार
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
निर्णय
लिया।
यह
फैसला
गलत
साबित
हो
गया।
राजस्थान
रॉयल्स
के
बल्लेबाजों
ने
जमकर
रन
बनाये।
जोस
बटलर
और
यशस्वी
जायसवाल
ने
मिलकर
पहले
विकेट
के
लिए
85
रनों
की
साझेदारी
करते
हुए
रॉयल्स
को
बड़े
स्कोर
की
तरफ
अग्रसर
कर
दिया।
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
गेंदबाज
विकेट
के
लिए
तरसते
रहे।
राजस्थान
के
तीन
बल्लेबाजों
ने
जड़े
अर्धशतक
जोस
बटलर
ने
अपना
अर्धशतक
20
गेंदों
में
ही
पूरा
कर
दिया।
इसके
बाद
वह
22
गेंदों
में
54
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
हो
गए।
उनके
बाद
यशस्वी
जायसवाल
ने
भी
तूफानी
बल्लेबाजी
जारी
रखते
हुए
अर्धशतकीय
पारी
खेली।
वह
37
गेंदों
का
सामना
करते
हुए
54
रनों
के
कुल
स्कोर
पर
आउट
हो
गए।
कप्तान
संजू
सैमसन
ने
भी
धमाका
किया
और
हैदराबाद
के
गेंदबाजों
की
धुनाई
करते
हुए
32
गेंदों
में
54
रनों
की
पारी
खेली।
इस
तरह
राजस्थान
रॉयल्स
ने
5
विकेट
पर
203
रनों
का
स्कोर
खड़ा
किया।
हैदराबाद
के
लिए
फजलहक
फारुखी
और
टी
नटराजन
ने
2-2
विकेट
झटके।
चहल
ने
की
शानदार
गेंदबाजी
जवाब
में
खेलते
हुए
सनराइजर्स
हैदराबाद
की
खराब
शुरुआत
रही।
अभिषेक
शर्मा
और
राहुल
त्रिपाठी
को
ट्रेंट
बोल्ट
ने
बिना
खाता
खोले
आउट
कर
दिया।
यहां
से
स्थिति
लगातार
खराब
होती
चली
गई।
मयंक
अग्रवाल
ने
27
रन
बनाये।
अन्य
बल्लेबाज
एक
के
बाद
एक
आउट
होते
चले
गए।
हैदराबाद
के
बल्लेबाज
बड़े
लक्ष्य
का
दबाव
सहन
करने
में
नाकाम
रहे।
अंत
में
हैदराबाद
की
टीम
8
विकेट
पर
131
का
स्कोर
बना
पाई
और
72
रन
से
मैच
हार
गई।
चहल
ने
4
विकेट
झटके।
ट्रेंट
बोल्ट
कप
दो
विकेट
मिले।
English summary
IPL 2023 SRH vs RR Match Highlights and result in hindi
Source link