मध्यप्रदेश

Kamal Nath:प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए कमलनाथ, दंगों को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर साधा निशाना – Kamal Nath Said About The Riots Happening In The Country It Is A Matter Of Asking Who Is Getting The Riots Don


पीसीसी चीफ कमलनाथ ने केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ प्रतिमा अनावरण के एक कार्यक्रम में खरगोन जिले के बोरावा पहुंचे थे। जहां उन्होंने पूरे देश में पिछले कुछ माह से लगातार हो रहे दंगों को लेकर इशारों-इशारों में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

मध्यप्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय सुभाष यादव का जन्मदिन हर साल कांग्रेसी उनके गृह ग्राम में बड़ी धूमधाम से विभिन्न आयोजन करते हुए मनाते हैं। बता दें, यह कार्यक्रम एक अप्रैल को आयोजित होता है। इस वर्ष प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ खरगोन के बोरवा इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने स्वर्गीय सुभाष यादव की मूर्ति का अनावरण किया। प्रतिमा अनावरण के समारोह में कांग्रेस के लगभग सभी नेताओं ने शिरकत करते हुए पार्टी को एकजुट दिखाने की कोशिश भी की।

कमलनाथ ने बताया दंगों का चुनावी कनेक्शन

समापन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे दंगों को लेकर कहा कि यह दंगे कराए जा रहे हैं। कमलनाथ ने सवाल उठाते हुए कहा कि, दंगे किस लिए हो रहे हैं? पहले भी यह जुलूस निकलते थे फिर क्यों नहीं होते थे। कमलनाथ ने आगामी चुनावों से दंगों का कनेक्शन जोड़ते हुए कहा कि, चुनाव छह महीने दूर है, लोकसभा चुनाव साल भर दूर है इसलिये दंगे शुरू हो गए हैं यह क्या हो रहा है, यह मैं पूछना चाहता हूं । 

यह पूछने की बात है, कौन करवा रहा है दंगा? 

पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आगे कहा कि, अपने देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं रहा। हमारे देश की संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है, भाई बनने की संस्कृति है। हालांकि जब पत्रकारों ने कमलनाथ से सवाल किया कि दंगे कौन करवा रहा है तब वे राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकारों पर इशारों में निशाना साधते हुए बोल उठे कि, यह पूछने की बात है? जिसके बाद वे पत्रकार वार्ता से उठकर चले गए ।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!