SRH vs RR Toss: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर लिया बॉलिंग का फैसला, ऐसी है प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स | IPL 2023 SRH vs RR Match 4: Sunrisers Hyderabad wins toss and elected to ball first, here are playing 11 and impact players list

IPL 2023 SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला चुना है। यहां दोनों टीमों की प्लेइंग 11, इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट देख सकते हैं।
Cricket
oi-Antriksh Singh

आईपीएल
2023
में
आज
चौथा
मुकाबला
सनराइजर्स
हैदराबाद
और
राजस्थान
रॉयल्स
के
बीच
होने
जा
रहा
है।
सनराइजर्स
हैदराबाद
की
टीम
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
चुना
है।
यह
मैच
एसआरएच
टीम
के
घरेलू
मैदान
राजीव
गांधी
इंटरनेशनल
क्रिकेट
स्टेडियम
में
हो
रहा
है।
राजस्थान
रॉयल्स
की
टीम
जहां
पिछले
सीजन
की
फाइनलिस्ट
थी
तो
वही
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
लिए
पिछले
कई
सीजन
काफी
खराब
रहे
हैं
और
वे
प्लेऑफ
में
भी
नहीं
पहुंच
पाए
हैं।
इस
मुकाबले
से
पहले
खेले
गए
पांच
आईपीएल
मैचों
में
सनराइजर्स
को
केवल
एक
जीत
मिली
जबकि
रॉयल्स
ने
तीन
जीत
हासिल
की
थी।
तीनों
मुकाबलों
में
मेजबान
टीम
को
ही
जीत
मिली
राजस्थान
रॉयल्स
की
कमान
संजू
सैमसन
के
हाथ
में
है
तो
वही
ऐडन
मार्क्रम
की
गैरमौजूदगी
में
सीनियर
पेसर
भुवनेश्वर
कुमार
सनराइजर्स
हैदराबाद
की
जिम्मेदारी
संभाल
रहे
हैं।
अभी
तक
आईपीएल
के
16वें
सीजन
में
जो
शुरुआती
संकेत
मिले
हैं
उसके
हिसाब
से
सनराइजर्स
हैदराबाद
आज
के
मैच
में
ज्यादा
कॉन्फिडेंट
होगी
क्योंकि
इससे
पहले
खेले
गए
तीनों
मुकाबलों
में
मेजबान
टीम
को
ही
जीत
मिली
है।
RCB
vs
MI
Match
Prediction:
टॉप-
4
बल्लेबाज
जो
आज
बरसा
सकते
हैं
सबसे
ज्यादा
रन
आज
ऐसे
नाम
है
जिन
पर
खास
नजरें
रहेंगी
आज
के
मैच
में
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
खेमे
में
कुछ
ऐसे
नाम
है
जिन
पर
खास
नजरें
रहेंगी
जैसे
पिछले
सीजन
में
पंजाब
टीम
की
कप्तानी
करने
वाले
मयंक
अग्रवाल
की
ओर
खेलेंगे।
सबसे
ज्यादा
उत्सुकता
पैदा
करने
वाले
खिलाड़ी
होंगे
हैरी
ब्रूक
जो
आईपीएल
का
पहला
ही
सीजन
खेल
रहे
हैं
और
उनको
13.25
करोड
रुपए
में
ऑरेंज
आर्मी
ने
लिया
है।
ऐसे
ही
राजस्थान
रॉयल्स
ने
भी
जेसन
होल्डर
के
रूप
में
एक
बहुत
ही
बेहतरीन
ऑलराउंडर
अपनी
टीम
में
शामिल
किया
है।
आरआर
के
जोस
बटलर
भी
देखने
लायक
होंगे
जिन्होंने
पिछले
सीजन
में
4
शतक
लगाए
थे।
दोनों
टीमों
की
प्लेइंग
11
इस
प्रकार
है-
सनराइजर्स
हैदराबाद
प्लेइंग
इलेवन-
मयंक
अग्रवाल,
अभिषेक
शर्मा,
राहुल
त्रिपाठी,
हैरी
ब्रूक,
वाशिंगटन
सुंदर,
ग्लेन
फिलिप्स
(कीपर),
उमरान
मलिक,
आदिल
राशिद,
भुवनेश्वर
कुमार
(कप्तान),
टी
नटराजन,
फजलहक
फारूकी
SRH
Today
Imapct
Players-
उपेंद्र
यादव,
मयंक
मारकंडे,
विवरांत
शर्मा,
अब्दुल
समद,
मयंक
डागर
राजस्थान
रॉयल्स
प्लेइंग
इलेवन-
यशस्वी
जायसवाल,
जोस
बटलर,
संजू
सैमसन
(विकेटकीपर/कप्तान),
देवदत्त
पडिक्कल,
रियान
पराग,
शिमरोन
हेटमेयर,
रविचंद्रन
अश्विन,
जेसन
होल्डर,
ट्रेंट
बोल्ट,
केएम
आसिफ,
युजवेंद्र
चहल
RR
Today
Impact
Players-
ध्रुव
जुरैल,
संदीप
शर्मा,
मुरुगन
अश्विन,
डोनोवन
फरेरा,
नवदीप
सैनी
English summary
IPL 2023 SRH vs RR Match 4: Sunrisers Hyderabad wins toss and elected to ball first, here are playing 11 and impact players list
Source link