Good News: मधुमक्खी पालन कर कम लागत में कमाएं ज्यादा मुनाफा, सरकार से मिलेगी सब्सिडी

आकाश गौर
मुरैना. अगर आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने की इच्छा रखते हैं तो न्यूज़ 18 लोकल आपको ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में बताने जा रहा है. इसमें सरकारी सब्सिडी मिलने के साथ ही काफी लाभ होगा. कम निवेश में मधुमक्खी पालन का कारोबार शुरू कर बढ़िया कमाई की जा सकती है.
मध्य प्रदेश के मुरैना में जौरा रोड पर स्थित एक खेत में कैलारस निवासी किसान अमर लाल धाकड़ मधुमक्खियों की मदद से शहद बना रहे हैं. वो पिछले कई वर्षों से लगातार शहद बनाते आ रहे हैं. इस काम से उनको लाखों का मुनाफा होता है. अमर लाल का कहना है कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार के द्वारा सब्सिडी दी जाती है. इसे गांव या शहर, कहीं भी शुरू किया जा सकता है. इस विधि से किसानों को खेती के साथ-साथ शहद उत्पादन कर अच्छी आमदनी होगी. साथ ही, लागत में भी कमी आएगी. जो किसान फूलों या फलों की खेती कर रहे हैं, वो साथ में मधुमक्खी पालन की यूनिट लगाकर दोगुनी आमदनी कर सकते हैं.
अमर लाल शुरू में ही अपने साथ बाहर से मधुमक्खियां लेकर आए थे, लेकिन अब इनके पास इतनी मधुमक्खियां हैं कि वो शहद के साथ-साथ मधुमक्खियों का भी व्यापार करने लगे हैं. मधुमक्खियों को बॉक्स से बाहर छोड़ने पर वो कई अन्य प्रकार के फूलों पर बैठती हैं. इन सभी फूलों से रस इक्ट्ठा कर के मधुमक्खियां वापस अपने बॉक्स में आकर बच्चों के पास बैठ जाती हैं, और संग्रहित रस को जाली में छोड़ देती हैं. उस शहद को किसान बॉक्स की जाली को निकाल लेते हैं फिर उसको गोल घूमने वाली एक मशीन में जाली लगाकर एकत्रित कर लेते हैं. फिर इस शहद का फिल्ट्रेशन किया जाता है जिससे शुद्ध और स्वादिष्ट शहद तैयार होता है.
मुरैना के किसान मधुमक्खी पालन से कमा रहे लाखों रुपये
अमर लाल धाकड़ मुरैना जिले में मधुमक्खी पालन का कारोबार करते हैं. उन्होंने बताया कि वो कुछ साल पहले लगभग इटालियन मधुमक्खी के 100 पेटी लेकर आए थे. इससे वो हर सीजन (दीपावली से होली तक) छह लाख रुपये मूल्य तक का शहद बेच लेते हैं. सभी खर्च निकालने के बाद उनको पांच लाख रुपये की बचत होती है.
कैसे शुरू करें मधुमक्खी पालन
कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप सिंह तोमर ने बताया कि मधुमक्खी पालन ऐसा व्यवसाय है जिसे हर वर्ग के लोग और किसान आसानी से कर सकते हैं. मधुमक्खी पालन शुरू करने के लिए ज्यादा पैसे लगाने की भी जरूरत नहीं है. 20 बॉक्स लेकर भी यह बिजनेस शुरू किया जा सकता है.
इन चीज़ों की होती है जरूरत
मधुमक्खी पालन में तीन प्रकार की मधुमखियों की आवश्यकता होती है. पहली- रानी मधुमक्खी, जो 24 घंटे में लगभग 900-1500 अंडे देती है. दूसरे प्रकार की श्रमिक माखी होती है, जो अंडे से निकले बच्चों को खाना खिलाने का कार्य करती है. मधुमक्खी पालन में श्रमिक मक्खियों की संख्या एक डब्बे में लगभग 15-20 हज़ार होनी चाहिए, और तीसरी नर मधुमक्खी- रानी मक्खी को गर्भ धारण करने का कार्य करती है. एक डिब्बे में इनकी संख्या लगभग 100-200 के बीच होनी चाहिए.
किराए पर खेत लेकर शुरू कर सकते हैं बिजनेस
अमर लाल धाकड़ ने बताया कि अगर आप मधुमक्खी पालन कर रहे हैं तो सबसे पहले यह ध्यान रखना होता है कि सड़क के किनारे यह व्यवसाय करें ताकि आवागमन में कोई दिक्कत न हो. इसके लिए मैंने रोड के किनारे खेत को एक सीजन के लिए किराए पर लिया है. एक बीघा खेत का किराया 20 हजार रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Employment News, Employment opportunity, Morena news, Mp news, Subsidy
FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 19:05 IST
Source link