देश/विदेश

इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़ करने वाला विदेशी गिरफ्तार, बैंकॉक से मुंबई आते समय हुई घटना

मुंबई. इंडिगो के विमान में सवार एक स्वीडिश नागरिक को चालक दल की एक सदस्य के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. सहर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को बैंकाक-मुंबई की उड़ान इंडिगो 6ई-1052 में बृहस्पतिवार को हुई घटना के दौरान 63 साल का आरोपी के. एरिक हेराल्ड जोनस वेस्टबर्ग कथित रूप से नशे में था.

अधिकारी ने बताया कि वेस्टबर्ग पर विमान में भोजन खरीदने के दौरान चालक दल की सदस्य को गलत तरीके से छूने और एक सहयात्री को पीटने का आरोप है. उन्होंने बताया कि विमान के मुंबई पहुंचने पर वेस्टबर्ग को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (छेड़छाड़) और विमान अधिनियम के अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने शुक्रवार को वेस्टबर्ग को जमानत पर रिहा कर दिया था.

ये भी पढ़ें- कोरोना-फ्लू की आड़ में हो रही ये गंभीर बीमारी, दिल्‍ली में सबसे ज्‍यादा मरीज, ICMR के सर्वे में खुलासा

बताया जा रहा है कि जब चालक दल ने आरोपी को बताया कि विमान में खाना नहीं है तो उसने अनियंत्रित बर्ताव करना शुरू कर दिया. आरोपी चालक दल की बताई डिश लेने के लिए तैयार हो गया लेकिन जब एयर होस्टेस उसके पास पेमेंट के लिए पीओएस मशीन लेकर पहुंची तो उसने कार्ड स्वाइप करने के बहाने उसके साथ गलत व्यवहार किया और उसका हाथ पकड़ लिया.

पिछले कुछ समय से एयरलाइंस की ओर से हवाई यात्रियों के इस तरह के बर्ताव की कई घटनाएं सामने आई हैं. हाल ही में, दुबई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में यात्रा कर रहे दो यात्रियों ने चालक दल की कई चेतावनियों के बावजूद शराब का सेवन जारी रखा. उन्होंने चालक दल और सह-यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार किया.

Tags: Indigo Airlines, Sexual Assault


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!