मध्यप्रदेश

परासिया नगर में सामने आया वाक्या, पंखे से लटककर किशोरी ने दे दी जान, पुलिस कर रही मामले की जांच | The incident came to the fore in Parasia Nagar, the teenager died by hanging from the fan, the police is probing the matter

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • The Incident Came To The Fore In Parasia Nagar, The Teenager Died By Hanging From The Fan, The Police Is Probing The Matter

छिंदवाड़ाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

छोटी छोटी बातों को युवा सहन नहीं कर पा रहे है और अपनी जिंदगी खत्म कर रहे है। ऐसा ही वाकया परासिया में सामने आया। पंद्रह साल की युवती ने महज इसलिए फांसी लगाकर अपनी जान दे दी कि उसके परिवार वालों ने जन्मदिन मनाने से इंकार कर दिया।

आज उसका जन्मदिन था और आज ही उसकी अंतिम यात्रा निकाली गई। किशोरी का आज नवमी कक्षा का पेपर भी था। मामला छिंदवाडा मार्ग रेलवे पुल के समीप का है।

यहां आटा चक्की चलाने वाले परिवार की पंद्रह साल की किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। किशोरी के पिता ने बताया कि उनके छह बच्चे है। जिनमें पांच बेटिया है। नवमी पढने वाली बेटी ने कल अपनी मां से कहा कि उसका जन्मदिन है। जन्मदिन मनाएंगे। मां ने इसके लिए मना कर दिया। बेटी ने पिता से कहा कि आन लाईन सेंटर चलते है।

देखते है स्कालरशिप आई क्या। इसके बाद पिता और मां खेत में पानी देने चले गए। दो बच्चे स्कूल चले गए। एक मोटर बंद करने चली गई। इस बीच किशोरी ने पंखे से फांसी लगा ली।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने जन्मदिन के दिन मौत को गले लगाने के इस वाकये ने लोगों को द्रवित कर दिया।

हर कोई आंख हो गई नम

दर्दनाक घटनाक्रम के बाद हर किसी की आंख द्रवित हो उठी। दरअसल बालिका काफी होनहार थी, ऐसे में उसने जरा सी बात पर फंदे पर लटककर जान दी जिसके बाद हडक़ंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं परिजन इस घटना के बाद सदमें में है और उनका रो रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!