मध्यप्रदेश
Husband-wife communal poisoning case | पति ने भी दम तोड़ा, संतान न होने से दुखी था दंपति

भोपाल12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के पिपलानी इलाके में शादी के तीन साल बाद भी संतान न होने से दुखी दंपति ने आत्महत्या करने की नीयत से सोमवार दोपहर घर में रखी चूहेमार दवा खा ली थी। मंगलवार को पत्नी की हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई थी। जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई थी। पति ने भी बुधवार तड़के दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक चांदबाड़ी पिपलानी निवासी राहुल अहिरवार
Source link