IPL 2023: ‘महेंद्र सिंह धोनी लोकप्रियता में कोहली और सचिन से काफी आगे,’ पूर्व दिग्गज का चौंकाने वाला बयान | IPL 2023 MS Dhoni is ahead than Sachin and Kohli says Sunil Gavaskar

GT vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
Cricket
oi-Naveen Sharma

GT
vs
CSK,
MS
Dhoni:
महेंद्र
सिंह
धोनी
की
कप्तानी
वाली
चेन्नई
सुपर
किंग्स
टीम
को
आईपीएल
में
अपने
पहले
ही
मुकाबले
में
हार
का
सामना
करना
पड़ा
है।
चेन्नई
की
हार
के
बाद
कुछ
लोगों
ने
टीम
की
आलोचना
की
और
धोनी
को
भी
कुछ
बातें
सुनाई
गई।
इस
बीच
पूर्व
भारतीय
क्रिकेटर
सुनील
गावस्कर
ने
धोनी
को
सबसे
आगे
बताया
है।
उन्होंने
दिग्गजों
से
भी
बेहतर
माही
को
माना
है।
धोनी
को
लेकर
फैन्स
का
क्रेज
देखते
हुए
गावस्कर
ने
ऐसा
कहा।
धोनी
के
लिए
फैन्स
के
दिलों
में
जिस
तरह
की
दीवानगी
और
जुनून
है,
उसका
कोई
मुकाबला
नहीं
है।
गावस्कर
का
मानना
है
कि
भारतीय
क्रिकेट
में
लोकप्रियता
के
मामले
में
धोनी
सबसे
आगे
हैं।
पहले
मैच
के
दौरान
गावस्कर
ने
कहा
कि
मैंने
सचिन
और
कोहली
को
भी
भारतीय
क्रिकेट
में
देखा
है
लेकिन
धोनी
ने
उनको
ओवरटेक
कर
दिया
है।
जब
वह
मैदान
पर
कदम
रखते
हैं,
तो
क्राउड
में
जिस
तरह
का
पावर
जनरेट
करते
हैं
वह
काफी
अलग
है।
गौरतलब
है
कि
धोनी
जब
अहमदाबाद
में
गुजरात
टाइटंस
के
खिलाफ
खेलने
के
लिए
मैदान
पर
उतरे,
तब
स्टेडियम
उनके
नारों
से
गूंज
उठा
था।
इससे
एक
बार
फिर
से
साबित
हो
गया
कि
माही
के
फैन्स
काफी
ज्यादा
हैं।
चेन्नई
सुपर
किंग्स
को
ज्यादातर
लोग
माही
की
वजह
से
ही
सपोर्ट
करते
हैं।
अभ्यास
के
दौरान
भी
कुछ
ऐसा
ही
देखने
को
मिला
था।
धोनी
के
लिए
दर्शकों
से
स्टेडियम
भर
गया
था।
धोनी
गुजरात
के
खिलाफ
बल्लेबाजी
के
दौरान
14
रन
बना
पाए।
हालांकि
वह
खेलने
के
लिए
काफी
नीचे
आए
थे
और
तब
तक
ओवर
पूरे
हो
गए
थे।
गुजरात
के
खिलाफ
धोनी
की
टीम
को
5
विकेट
से
हार
का
सामना
करना
पड़ा।
माही
की
टीम
लगातार
तीसरी
बार
शुरुआती
मुकाबले
में
पराजित
हुई
है।
हालांकि
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
लिए
ऋतुराज
गायकवाड़
की
तूफानी
पारी
प्लस
पॉइंट
है।
आगामी
मैचों
में
वह
इस
तरह
की
और
पारियां
खेल
सकते
हैं।
अभी
एक
ही
मुकाबला
हुआ
है,
चेन्नई
के
सभी
मुकाबले
बाकी
हैं।
English summary
IPL 2023 MS Dhoni is ahead than Sachin and Kohli says Sunil Gavaskar
Source link