शिक्षक लल्ला गौतम से तीन दिन में वापस ले राज्यपाल पुरस्कार व सम्मान राशि | Withdraw the Governor’s award and honor money from teacher Lalla Gautam in three days
डिंडौरी7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

डिंडौरी जिले के समनापुर कन्या माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक पर कार्रवाई के लिए डीईओ ने पत्र लिखा है। इसमें शिक्षक से राज्यपाल पुरस्कार व सम्मान निधि मय ब्याज के वापस लेने की बता कही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी और संकुल प्राचार्य को यह पत्र लिखा है। शिक्षक ने इस कार्रवाई को द्वेषपूर्ण बताते हुए हाई कोर्ट की शरण में जाने की बात कही है।
जिला शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र मिश्रा ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी समनापुर और संकुल प्राचार्य समनापुर को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि वर्ष 2018 में शासकीय कन्या माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक लल्ला गौतम को राज्यपाल पुरस्कार मिला था। उन्हें 25 हजार रुपए और प्रमाण पत्र दिया गया था। उसे तीन दिवस में मय ब्याज वापस लें ताकि वरिष्ठ कार्यालय को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए भेजा जा सके।
शिक्षक बोले- मैं कोर्ट जाऊंगा
जब इस मामले में शिक्षक लल्ला गौतम से बात की गई, तो उनका कहना है कि मुझे आठ दिन पहले ही पत्र मिल चुका है। ये कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा द्वेषपूर्ण है। मुझे बैगा विकास योजना का सफल क्रियान्वयन, शिक्षकीय गुणवत्ता का लेख एवं अन्य उत्कृष्ट कार्यों को लेकर राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया था। मैंने हाई कोर्ट में अपील की है, ताकि मुझे न्याय मिल सके।

Source link