KKR vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने दिया केकेआर को 192 रनों का टारगेट, सैम करन का बल्ला भी चला | IPL 2023 Pbks vs kkr 2023 in Hindi, Punjab kings inning highlights, KKR gets 192 runs target

PBKS vs KKR Live Score in Hindi: आईपीएल 2023 के मैच नंबर 2 में पंजाब किंग्स की टीम ने केकेआर को 192 रनों का टारगेट दिया है। जिस तरह की धमाकेदार शुरुआती हुई थी कहीं ना कहीं वैसा अंजाम देने से चूक गई पंजाब।
Cricket
oi-Antriksh Singh

आईपीएल
2023
के
दूसरे
मैच
में
पंजाब
किंग्स
बनाम
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
(PBKS
vs
KKR
Live
Score)
मुकाबला
मोहाली
के
पंजाब
क्रिकेट
एसोसिएशन
आईएस
बिंद्रा
स्टेडियम
में
चल
रहा
है
जहां
केकेआर
की
टीम
के
कप्तान
नीतीश
राणा
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया
और
पंजाब
किंग्स
की
टीम
ने
इसके
जवाब
में
जोरदार
शुरुआत
करते
हुए
मैच
में
एक
बड़ा
स्कोर
करने
की
पूरी
कोशिश
की।
मेजबान
टीम
ने
केकेआर
को
जीत
के
लिए
192
रनों
का
टारगेट
दिया
है।
टॉस
हारने
के
बाद
बढ़िया
शुरुआत
कप्तान
शिखर
धवन
के
साथ
ओपनिंग
में
आए
युवा
बल्लेबाज
प्रभसिमरन
सिंह
ने
12
गेंदों
पर
23
रन
बनाए।
वह
शानदार
लय
में
दिखाई
दे
रहे
थे
लेकिन
दो
चौके
और
दो
छक्के
लगाकर
साउदी
की
गेंद
पर
थोड़े
अनलकी
तरीके
से
आउट
हुए।
इसके
बाद
नंबर
3
पर
श्रीलंका
के
तूफानी
बल्लेबाज
भानुका
राजपक्षे
आए
जो
इंटरनेशनल
क्रिकेट
से
ज्यादा
बेहतर
आईपीएल
में
खेलने
के
लिए
जाने
जाते
हैं।
उन्होंने
अपने
पुराने
तेवर
को
ही
आगे
बढ़ाया
और
32
गेंदों
पर
ताबड़तोड़
50
रनों
की
पारी
खेली।
उन्होंने
5
चौके
और
दो
छक्के
लगाए
और
उमेश
यादव
के
हाथों
लपके
गए।
इस
दौरान
कप्तान
शिखर
धवन
ने
एक
छोर
थामने
की
कोशिश
की
लेकिन
विकेटकीपर
बल्लेबाज
जितेश
शर्मा
के
21
रनों
पर
आउट
होने
के
बाद
धवन
भी
29
गेंदों
की
अपनी
पारी
के
बाद
आउट
हो
गए।
सैम
करन
ने
अपना
काम
किया
धवन
ने
29
गेंदों
पर
40
रन
बनाए
और
जिस
तरह
की
बल्लेबाजी
पंजाब
किंग्स
की
बैटिंग
में
दिखाई
दी
उसमें
धवन
सबसे
धीमे
थे।
इसके
बाद
सिकंदर
रजा
भी
13
गेंदों
पर
16
रन
बनाकर
आउट
हो
गए
लेकिन
आईपीएल
इतिहास
के
सबसे
महंगे
खिलाड़ी
सैम
करन
ने
बढ़िया
फिनिशिंग
करते
हुए
17
गेंदों
पर
नाबाद
26
रनों
की
पारी
खेली।
IPL
PBKS
Record:
20
ओवर
खेलने
के
बाद
Punjab
Kings
के
टॉप-5
सबसे
कम
स्कोर,
4
बार
सामने
थी
एक
ही
टीम
असली
टारगेट
से
थोड़ा
पीछे
गए
पंजाब
किंग्स
पंजाब
किंग्स
ने
जिस
तरह
से
शुरुआत
के
10
ओवर
में
ही
100
रन
बना
दिए
थे
उस
तरह
का
अंजाम
नहीं
कर
सकी।
इसके
लिए
लगातार
विकेटों
का
गिरना
और
केकेआर
के
गेंदबाजों
का
समय
पर
शिकंजा
कसना
अहम
कारण
रहा।
देखना
होगा
कि
असली
टारगेट
से
15-20
रन
पीछे
रह
गई
पीबीकेएस
गेंदबाजी
में
इसकी
भरपाई
करती
है
या
नहीं।
बॉलिंग
में
वरुण
और
उमेश
छाए
गेंदबाजी
में
अनुभवी
उमेश
यादव
ने
एक
बार
फिर
से
बढ़िया
शुरुआत
की
और
4
ओवर
में
केवल
27
रन
देते
हुए
1
विकेट
लिया।
टिम
साउदी
ने
बहुत
पिटाई
खाई
जिसके
चलते
उनको
4
ओवर
में
54
रन
पड़े।
सुनील
नरेन
ने
4
ओवर
में
40
रन
दिए।
वरुण
चक्रवर्ती
ने
शानदार
गेंदबाजी
करते
हुए
4
ओवर
में
26
रन
बनाए।
English summary
IPL 2023 Pbks vs kkr 2023 in Hindi, Punjab kings inning highlights, KKR gets 192 runs target
Source link