जनता कॉलोनी में बदमाशों ने कार में बैठाकर अगवा करने का किया प्रयास, पुलिस में दर्ज किया मामला | In Janta Colony, miscreants tried to kidnap by sitting in a car, case registered in police

छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कुंडीपुरा की जनता कॉलोनी में दो युवकों ने एक नाबालिग को दो युवकों ने एक नाबालिग को सरेराह कार में बैठाकर जबरन अपहरण करने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।
टीआई राकेश भारती ने बताया घटना जनता कॉलोनी के सरकारी स्कूल के पास ही है यहां एक नाबालिग अपने घर से स्कूल की तरफ जा रही थी तभी दो बदमाश कार में आए और उन्होंने नाबालिग बालिका को अपनी कार में जबरन बैठाने का प्रयास करते हुए उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी।
जब नाबालिग ने कार में बैठने से मना किया तो बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी बाद में लड़की ने शोर मचाना शुरू किया जिसके बाद कुछ लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी।
दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज
कुंडीपुरा पुलिस ने इस मामले की शिकायत के आधार पर जुन्नारदेव थाना अंतर्गत आने वाले डूंगरिया के मोहित पिता विजय चौहान (19) और उसके दोस्त यस पिता हेमराज चौकीकर (20) के खिलाफ 363 , 354, 506, 34 ipc 7, 8 के तहत मामला कायम किया है।
Source link