IPL 2023: चेन्नई ने दिया 179 रनों का लक्ष्य, गायकवाड़ ने खेली तूफानी पारी, इस मामले में की गेल की बराबरी | IPL 2023 Chennai Super Kings set victory target of 179 runs against Gujarat Titans in first ipl match

IPL 2023, Gujarat Titans vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने कमाल की पारी खेली। गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
Cricket
oi-Amit Kumar

GT
vs
CSK,
1st
Match,
Indian
Premier
League
2023:
गुजरात
टाइटंस
के
खिलाफ
चेन्नई
सुपर
किंग्स
ने
179
रनों
का
लक्ष्य
रखा
है।
चेन्नई
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
सात
विकेट
खोकर
178
रन
बनाने
में
कामयाबी
हासिल
की।
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
ऋतुराज
गायकवाड़
ने
धमाकेदार
बल्लेबाजी
कर
सभी
का
ध्यान
अपनी
ओर
खींच
लिया।
चेन्नई
की
ओर
से
उन्होंने
सबसे
अधिक
रन
बनाने
का
काम
किया।
गायकवाड़
ने
50
गेंदों
में
92
रनों
की
पारी
खेलने
का
काम
किया।
अपनी
इस
पारी
के
दौरान
उन्होंने
4
चौके
और
9
छक्के
लगाने
में
सफलता
हासिल
की।
IPL
2023:
पहले
ही
मैच
में
रवि
शास्त्री
ने
किया
बड़ा
ब्लंडर,
फैंस
कर
रहे
हैं
ट्रोल
गायकवाड़
ने
की
क्रिस
गेल
की
बराबरी
‘यूनिवर्सल
बॉस’
क्रिस
गेल
आईपीएल
में
इन
दिनों
कमेंट्री
करते
दिखाई
दे
रहे
हैं।
इससे
पहले
वह
लंबे
समय
तक
बल्ले
से
कमाल
करते
नजर
आए
थे।
ऋतुराज
गायकवाड़
ने
आईपीएल
के
37वीं
पारी
में
12वां
अर्धशतक
लगाया
और
ऐसा
करने
के
साथ
ही
उन्होंने
क्रिस
गेल
के
एक
बड़े
रिकॉर्ड
की
बराबरी
कर
ली
है।
गेल
ने
भी
इतने
ही
पारियों
में
12वां
अर्धशतक
लगाया
था।
ऋतुराज
गायकवाड़
की
पारी
को
देख
सोशल
मीडिया
पर
फैंस
भी
लगातार
अपनी
प्रतिक्रियाएं
दे
रहे
हैं।
16.25
करोड़
रुपये
वाला
खिलाड़ी
फ्लॉप
चेन्नई
सुपरकिंग्स
ने
इस
साल
मिनी
ऑक्शन
में
16
करोड़
25
लाख
की
भारी
भरकम
की
रकम
खर्च
कर
बेन
स्टोक्स
को
खरीदा
था।
बेन
स्टोक्स
पहले
मुकाबले
में
बल्ले
से
फ्लॉप
रहे।
राशिद
खान
ने
बेन
स्टोक्स
को
आउट
कर
चेन्नई
सुपर
किंग्स
को
बड़ा
झटका
दिया।
स्टोक्स
छह
गेंद
पर
सात
रन
बनाकर
विकेटकीपर
ऋद्धिमान
साहा
के
हाथों
कैच
आउट
हो
गए।
बल्ले
से
फ्लॉप
होने
वाले
स्टोक्स
से
अब
गेंदबाजी
में
कमाल
करना
चाहेंगे।
अंबाती
रायुडू
का
भी
नहीं
चला
बल्ला
इंटरनरनेशनल
क्रिकेट
से
संन्यास
लेने
वाले
अंबाती
रायडु
भी
पहले
मुकाबले
में
फ्लॉप
रहे।
अंबाती
रायुडू
12
गेंदों
में
सिर्फ
12
रन
ही
बना
सके।
बन
स्टोक्स
के
अलावा
मोईन
अली
को
भी
राशिद
खान
ने
विकेटकीपर
ऋद्धिमान
साहा
के
हाथों
कैच
आउट
कराया।
चेन्नई
सुपरकिंग्स
को
पहला
झटका
तीसरे
ओवर
की
दूसरी
गेंद
पर
लग
गया
था।
मोहम्मद
शमी
ने
कॉन्वे
को
क्लीन
बोल्ड
कर
गुजरात
को
पहली
सफलता
दिलाई
थी।
Recommended
Video

IPL
2023:
Mohammed
Shami
ने
चटकाया
IPL
2023
का
पहला
विकेट,
रच
दिया
इतिहास
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 Chennai Super Kings set victory target of 179 runs against Gujarat Titans in first ipl match
Source link