IPL 2023: मोहम्मद शमी का बड़ा रिकॉर्ड, चेन्नई के बल्लेबाज को बोल्ड कर हासिल की यह उपलब्धि | IPL 2023 GT vs CSK Mohammed Shami completes 100 wickets.

CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करते हुए मोहम्मद शमी ने यह उपलब्धि अपने नाम कर ली।
Cricket
oi-Naveen Sharma

IPL
2023
GT
vs
CSK:
आईपीएल
का
रंगारंग
कार्यक्रम
में
आगाज
होने
के
बाद
गुजरात
टाइटंस
और
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
बीच
मुकाबला
शुरू
हुआ।
गुजरात
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
निर्णय
लिया।
इसके
बाद
मोहम्मद
शमी
ने
नई
गेंद
के
साथ
अपना
जलवा
दिखाया।
शमी
ने
चेन्नई
के
ओपनर
बल्लेबाज
डेवोन
कॉनवे
को
आउट
कर
दिया।
शमी
ने
इस
विकेट
के
साथ
ही
आईपीएल
में
अपना
एक
रिकॉर्ड
अपने
नाम
कर
लिया।
(Cover
Photo:
Twitter
Gujarat
Titans)
अरिजीत
के
गानों
और
रश्मिका-तमन्ना
के
ठुमकों
ने
जीता
दिल,
आईपीएल
का
रंगारंग
कार्यक्रम
से
आगाज़
शमी
ने
आईपीएल
में
अपने
100
विकेट
पूरे
कर
दिए।
डेवोन
कॉनवे
उनका
सौवां
शिकार
बन
गए।
वह
महज
एक
रन
के
निजी
स्कोर
पर
क्लीन
बोल्ड
होकर
पवेलियन
लौट
गए।
इस
तरह
शमी
ने
उनको
जल्दी
ही
वापस
भेजते
हुए
चेन्नई
सुपर
किंग्स
को
एक
बड़ा
झटका
दिया।
शमी
ने
अपना
शिकार
बोल्ड
के
रूप
में
हासिल
किया।
इसके
बाद
पचासवां
विकेट
भी
बोल्ड
के
रूप
में
था
और
100वां
विकेट
भी
क्लीन
बोल्ड
के
रूप
में
ही
आया
है।
इससे
पहले
आईपीएल
की
ओपनिंग
सेरेमनी
में
रंगारंग
कार्यक्रम
हुआ।
बॉलीवुड
सिंगर
अरिजीत
सिंह
ने
अपने
गानों
से
फैन्स
का
दिल
जीत
लिया।
इसके
बाद
अभिनेत्री
तमन्ना
भाटिया
और
रश्मिका
मंधाना
ने
अपने
दास
परफोर्मेंस
से
मन
मोह
लिया।
दर्शकों
ने
इस
इवेंट
के
दौरान
काफी
हूटिंग
की।
अंत
में
धोनी
और
पांड्या
के
साथ
ट्रॉफी
के
झलक
भी
देखने
को
मिली।
First
wicket
of
#TATAIPL2022
➡️
Last
wicket
of
#TATAIPL2022
➡️
First
wicket
of
#TATAIPL2023Special
occasions
🤝
@MdShami11
🔥#AavaDe
|
#GTvCSK
|
#TATAIPL
pic.twitter.com/InjwehLWgF—
Gujarat
Titans
(@gujarat_titans)
March
31,
2023
यहां
जानें
प्लेइंग
इलेवन
चेन्नई
सुपर
किंग्सः
डेवन
कॉनवे,
रुतुराज
गायकवाड़,
बेन
स्टोक्स,
अंबाती
रायडू,
मोइन
अली,
शिवम
दूबे,
एमएस
धोनी
(कप्तान),
रवींद्र
जडेजा,
मिचेल
सेंटनर,
दीपक
चाहर,
राजवर्धन
हैंगरगेकर।
गुजरात
टाइटंसः
रिद्धिमान
साहा
(w),
शुभमन
गिल,
केन
विलियमसन,
हार्दिक
पांड्या
(c),
विजय
शंकर,
राहुल
तेवतिया,
राशिद
खान,
मोहम्मद
शमी,
जोशुआ
लिटिल,
यश
दयाल,
अल्जारी
जोसेफ।
Recommended
Video

Virat
Kohli
की
10th
की
Marksheet
Viral,
3
Subject
के
अंक
से
ज्यादा
लगा
दिए
हैं
शतक
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 GT vs CSK Mohammed Shami completes 100 wickets.