pakistan stampede during distribution of free ration, 9 people including 3 children died-कंगाल पाकिस्तान, भूखी मर रही आवाम, फ्री का राशन बांटने के दौरान मची भगदड़, 3 बच्चों सहित 9 लोगों की मौत

कंगाल पाकिस्तान, भूखी मर रही आवाम, फ्री का राशन बांटने के दौरान मची भगदड़, 3 बच्चों सहित 9 लोगों की मौत
Paskistan News: पाकिस्तान में लोगों का जीना दूभर हो गया है। भूख से परेशान आवाम आटा और राशन पाने की ऐसी जद्दोजहद कर रही है कि भगदड़ मचने लगी है। आज ऐसी ही भगदड़ के दौरान एक दो नहीं बल्कि 9 लोगों की मौत हो गई है। इन 9 लोगों में भूख से बिलखते तीन बच्चे भी शामिल हैं। भगदड़ के दौरान कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
दरअसल, पाकिस्तान इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। देश की जनता अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए दर. दर की ठोकरें खा रही है। आर्थिक संकट इतना गहरा गया है। सरकारी खजाना खाली हो गया है। लोग रमजान में भी मुफ्त आटा पाने के लिए लंबी लाइनें लगा रहे हैं।वहां आटा इंसान की जान से भी ज्यादा कीमती हो गया है।शहबाज सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए मुफ्त आटे की योजना चलाई है। इसी मुफ्त आटे को पाने के लिए कोशिश के दौरान भगदड़ मच गई और इसमें नौ लोगों की मौत हो गई।