मध्यप्रदेश

Fair special train between Ujjain-Bhopal from today | उज्जैन-भोपाल के बीच आज से चलेगी ‘मेला स्पेशल ट्रेन’: महाशिवरात्रि पर्व पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन का फैसला – Ratlam News


महाशिवरात्रि पर्व 26 मार्च को है। इसके लिए उज्जैन एवं सीहोर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे उज्जैन से भोपाल के बीच 23 फरवरी से मेला स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन 23 फरवरी से 4 मार्च तक चलेगी।

.

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09307 उज्जैन भोपाल स्पेशल 23 फरवरी से 4 मार्च, 2025 तक उज्जैन से प्रतिदिन 17:35 बजे चलकर मक्सी (18.25/18.27), शुजालपुर (19.10/19.12), सीहोर (20.27/20.32) एवं संत हिरदाराम नगर (21.05/21.07) होते हुए प्रतिदिन 21:35 बजे भोपाल पहुंचेगी।

वहीं गाड़ी संख्या 09308 भोपाल उज्जैन स्पेशल 23 फरवरी से 04 मार्च तक भोपाल से प्रतिदिन 22.20 बजे चलकर संत हिरदाराम नगर (22.43/22.45), सीहोर (23.00/23.05), शुजालपुर (00.25/00.27) एवं मक्सी (01.25/01.27) होते हुए अगले दिन रात्रि 2.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। यह ट्रेन स्लीपर, जनरल एवं एसएलआर कोच के साथ चलेगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!