अजब गजब

एक बार की मेहनत सालभर की कमाई, नौकरी छोड़ आज ही शुरू करें ये बिजनेस, लाखों में होगा मुनाफा

हाइलाइट्स

शहद के साथ कई अन्य उत्पाद हैं जिनका आप उत्पादन कर सकते हैं.
जैसे कि बीज़वैक्स, रॉयल जेली, प्रोपोलिस या मधुमक्खी गोंद, मधुमक्खी पराग.
ये सभी प्रोडक्ट्स इंसानों के लिए बहुत फायदेमंद हैं.

नई दिल्ली. अगर आपको हर समय नौकरी का डर सताता रहता है तो आप अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकते है. आज हम आपको कम से कम पैसे लगाकर (Small level business) आसानी से शुरू कर सकने वाले बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं. यह कृषि संबंधित बिजनेस आइडिया (Business Ideas) है. यह बिजनेस है मधुमक्खी पालन (Beekeeping farming) का. इसे आप कम से कम पैसों में शुरू कर सकते हैं और हर महीने लाखों में कमाई कर सकते हैं. इस कारोबार की सबसे खास बात है कि इसे आप शुरू करने में आपको सरकारी से सब्सिडी भी मिल जाती है.

मधुमक्खी पालन एक ऐसा कारोबार है जिससे बड़ी संख्या में लोग कमाई कर रहे हैं. यह एक कम खर्चीला घरेलु उद्योग है. यह एक ऐसा रोजगार है जिसे समाज के हर वर्ग के लोग अपना कर लाभान्वित हो सकते है. मधुमक्खी पालन कृषि व बागवानी उत्पादन बढ़ाने की क्षमता भी रखता है. तो आइए जानते हैं इस कारोबार के बारे में डिटेल में…

ये भी पढ़ें: एक बार लगा दें इस बिजनेस में पैसा, सालों-साल मिलता रहेगा बंपर रिटर्न, नौकरी की भी नहीं रहेगी टेंशन

कैसे शुरू करें यह बिजनेस
अब सबसे पहले आप अपनी मधुमक्खी कॉलोनी को बनाए रखने में मदद करने के लिए पेशेवर मधुमक्खी पालक संघों से क्षेत्र-विशिष्ट जानकारी लें. मौजूदा मधुमक्खियों के स्थान और आपके क्षेत्र में आम तौर पर उत्पादित शहद के प्रकारों के बारे में पूछताछ करें. अपने छत्ता रखरखाव तकनीकों को परिष्कृत करने के लिए अपने मधुमक्खी पालक संघ के साथ काम करें. इसके अलावा मधुमक्खियों और पित्ती के स्वास्थ्य की जांच करें. इसे शुरू करने के लिए आप अपने शहर या काउंटी क्लर्क के कार्यालय से व्यवसाय लाइसेंस ले सकते हैं और अन्य परमिट के बारे में पूछताछ कर सकते हैं. अपने मधुमक्खी से संबंधित उत्पादों की बिक्री के लिए बिक्री लाइसेंस के संबंध में अपने राज्य के राजस्व विभाग से संपर्क करें और राज्य मधुमक्खी पालन कानूनों के बारे में कृषि वकील से परामर्श लें.

इस तरह लगा सकते हैं कमाई का अंदाजा
शहद के साथ कई अन्य उत्पाद हैं जिनका आप उत्पादन कर सकते हैं जैसे कि बीज़वैक्स, रॉयल जेली, प्रोपोलिस या मधुमक्खी गोंद, मधुमक्खी पराग. ये सभी प्रोडक्ट्स इंसानों के लिए बहुत फायदेमंद हैं और बाजार में बहुत महंगे हैं. यानी मार्केट में बेहद डिमांडिंग है. कुछ ऑर्गेनिक शहद की कीमत अधिक होती है लेकिन ज्यादातर 699 रुपये से 1000 रुपये के बीच उपलब्ध होते हैं. मधुमक्खियों द्वारा बनाया गया मोम (Bee Wax) एक वास्तविक कार्बनिक मोम है. बाजार में इसकी औसत कीमत 300 से 500 रुपये प्रति किलो है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मधुमक्खी के डिब्बे में 50 से 60 हजार मधुमक्खियों को रखा जा सकता है.

मधुमक्खी पालन पर 85% तक सब्सिडी देगी सरकार
बता दें कि कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने ‘फसल उत्पादकता में सुधार के लिए मधुमक्खी पालन का विकास’ नाम से एक केंद्रीय योजना शुरू की है. इस योजना में इस सेक्टर को विकसित करना, प्रोडक्टिविटी बढ़ाना, प्रशिक्षण करना और जागरूकता फैलाना है. राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (NBB) ने नाबार्ड (NABARD) के साथ मिलकर भारत में मधुमक्खी पालक व्यवसाय के वित्तपोषण की योजनाएं बनाई हैं. बता दें कि सरकार मधुमक्खी पालन पर 80 से 85% तक सब्सिडी देती है.

Tags: Business ideas, How to start a business, Money Making Tips, Starting own business


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!