छतरपुर पुलिस की अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई: क्या बोले SP अमित सांघी…

SP अमित सांघी के निर्देशन में थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी, एसआई डीडी शाक्य की बड़ी कार्यवाई
छतरपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई की है इस बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं जिसमें 6 कट्टे, 45 कारतूस 315 बोर, 20 कारतूस 12 बोर, 24 खोखा 315 बोर के हथियार जप्त किए गए हैं! छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को छतरपुर के छत्रसाल चौराहे पर टाटा पंच चार पहिया गाड़ी जिसका क्रमांक एमपी 16 za 2184 है इसमें रखे हुए यह अवैध हथियार जप्त किए गए हैं।


पता चला है कि छत्रसाल चौराहे पर फॉर्च्यूनर गाड़ी के चालक विमलेश वर्मा का तीन अन्य लड़कों से विवाद हो गया और वे आपस में मारपीट कर रहे थे उसी समय पुलिस एसआई डी डी शाक्य एवं एफआर व्ही 13 ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक वीरेंद्र अहिरवार मौके पर पहुंचे और मारपीट करने वाले लड़के पुलिस को देख कर गाड़ी क्रमांक एमपी 16za2184 छोड़कर भाग खड़े हुए पुलिस द्वारा गाड़ी को चेक किया गया तो गाड़ी में बड़ी मात्रा में अवैध हथियार मिले पुलिस द्वारा उक्त अवैध हथियार जप्त कर वाहन क्रमांक एमपी 16 za 2184 के चालक व उसके दो अन्य साथियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली छतरपुर में धारा 25/ 27 आयुध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया फॉर्च्यूनर गाड़ी क्रमांक hr 51 ap 3708 के चालक विमलेश वर्मा की रिपोर्ट पर भी अपराधियों के विरुद्ध धारा 323, 294 ,506 बी34 भारतीय दण्ड विधान का अपराध दर्ज किया गया है ,PC के दौरान ASP विंक्रम सिंह,CSP लोकेन्द्र सिंह सहित कोतवाली टीआई अरविन्द्र दांगी रहे मौजूद