स्पोर्ट्स/फिल्मी

On This Day: आज के ही दिन सचिन ने सफेद गेंद से दर्ज की थी वो उपलब्धि जो लाल गेंद से गावस्कर हासिल कर पाए थे | On This Day: Sachin Tendulkar made 10 thousand ODI runs just like Gavaskar made it in Test Cricket

इंदौर के नेहरू स्टेडियम में सचिन की पारी की चमक ने 31 मार्च 2001 के दिन ऑस्ट्रेलिया के पस्त कर दिया था। मेहमान टीम बुरी तरह से हारी और सचिन के नाम वनडे क्रिकेट का बहुत बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
Sachin Tendulkar

आज
ही
के
दिन
मास्टर
ब्लास्टर

सचिन
तेंदुलकर

(Sachin
Tendulkar)
ने
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
एक
ऐसी
पारी
खेली
थी
जिसने
उन्हें
वनडे
इंटरनेशनल
क्रिकेट
में
सबसे
पहले
10000
रन
बनाने
वाला
बल्लेबाज
बना
दिया
था।
तेंदुलकर
की
पारी
ने
ऑस्ट्रेलिया
को
ऐसा
मसल
कर
रखा
कि
भारत
को
118
रनों
से
जीत
मिली
थी।
वैसे
तो
इंदौर
के
नेहरू
स्टेडियम
में
खेले
गए
उस
मैच
में
वीवीएस
लक्ष्मण
ने
बल्लेबाजी
में
शानदार
प्रदर्शन
किया,
हरभजन
सिंह
और
अजीत
अगरकर
ने
भी
विकेट
लिए
लेकिन
कोई
भी
सचिन
तेंदुलकर
के
प्रदर्शन
की
चमक
के
सामने
टिक
नहीं
सका।


31
मार्च
2001
और
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
वो
मैच

सचिन
को
इस
उपलब्धि
को
हासिल
करने
में
12
साल
की
यात्रा
लगी
जो
उन्होंने
पाकिस्तान
के
दौरे
से
शुरू
की
थी
और
इसमें
266

वनडे
इंटरनेशनल

लगे।
ये
ऐसी
उपलब्धि
थी
जैसी
कई
साल
पहले
सुनील
गावस्कर
ने
टेस्ट
क्रिकेट
में
पहला
दस
हजारी
बनकर
हासिल
की
थी।
तब
गावस्कर
टेस्ट
क्रिकेट
में
10
हजार
इंटरनेशनल
रन
करने
वाले
पहले
बल्लेबाज
बने
थे
तो
सचिन
वनडे
क्रिकेट
में।
यह
पांच
मैचों
की
सीरीज
थी
और
ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
भारत
का
दौरा
कर
रही
थी
जहां
अब
तक
दोनों
टीमें
1-1
मैच
जीत
चुकी
थी।
ऐसे
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
रोटेशन
पॉलिसी
को
दरकिनार
करते
हुए
ग्लेन
मैक्ग्रा
को
मुकाबले
में
उतारा
था
लेकिन
एक
बार
जब
सचिन
का
बल्ला
चलना
शुरू
हुआ
तो
कंगारुओं
के
पास
सिवाय
मूकदर्शक
बनने
के
कुछ
चारा
नहीं
रह
गया
था।


सचिन
ने
125
गेंदों
पर
139
रनों
की
पारी
खेली

इस
मुकाबले
में
सचिन
ने
125
गेंदों
पर
139
रनों
की
पारी
खेली।
उनको
ग्लेन
मैकग्रा
ने
ही
आउट
किया
लेकिन
तब
तक
वे
विपक्षियों
को
पस्त
कर
चुके
थे।
वीवीएस
लक्ष्मण
ने
88
गेंदों
पर
83
रन
बनाए
लेकिन
भारत
के
बाकी
बल्लेबाज
इन
दोनों
के
द्वारा
की
गई
तेज
शुरूआत
को
आगे
नहीं
बढ़ा
सके
और
बहुत
तेजी
से
भारतीय
बल्लेबाजी
ढह
गई
जिसके
चलते
भारत
ने
50
ओवर
में
8
विकेट
के
नुकसान
पर
299
रन
ही
बनाए।
लेकिन
यह
लक्ष्य
कंगारू
के
लिए
बहुत
ज्यादा
साबित
हुआ
और
मेहमान
टीम
35.5
ओवर
में
181
रनों
पर
ही
ढेर
हो
गई।

IPL 2023 Drone Show: ओपनिंग सेरेमनी से पहले दिखे 'ड्रोन शो' के अद्भुत नजारे- VIDEOIPL
2023
Drone
Show:
ओपनिंग
सेरेमनी
से
पहले
दिखे
‘ड्रोन
शो’
के
अद्भुत
नजारे-
VIDEO


आज
भी
वनडे
में
सबसे
ज्यादा
रन
हैं

हालांकि
भारत
ने
सीरीज
में
2-1
से
बढ़त
जरूर
हासिल
की
लेकिन
आस्ट्रेलिया
ने
अगले
दो
मुकाबले
जीतकर
यह
श्रंखला
3-2
से
जीत
ली
थी।
इन
5
मैचों
में
सचिन
ने
120.17
के
स्ट्राइक
रेट
के
साथ
280
रन
बनाए
थे।
सचिन
ने
अपना
वनडे
करियर
दुनिया
में
सबसे
ज्यादा
रन
बनाने
वाले
खिलाड़ी
के
तौर
पर
समाप्त
किया।
उन्होंने
रिकॉर्ड
463
मैचों
की
452
पारियों
में
18426
रन
बनाए
हैं
जिसमें
उनके
नाम
49
शतक
शामिल
है।
उन्होंने
एक
दोहरा
शतक
भी
लगाया
हुआ
है।


वानखेड़े
में
बड़ी
स्टेचू
लगाई
गई
है,
अनावरण
होना
बाकी

सचिन
ने
भारतीय
क्रिकेट
के
लिए
जो
कुछ
किया
है
उसके
बदले
में
उन्हें
जो
कुछ
भी
दिया
जाए
वह
छोटा
ही
है।
इस
दिग्गज
बल्लेबाज
के
लिए
मुंबई
के
वानखेड़े
स्टेडियम
के
नवनिर्माण
में
काफी
बड़ी
स्टेचू
लगाई
गई
है
और
माना
जा
रहा
है
कि
इसका
अनावरण
सचिन
के
जन्मदिन
23
अप्रैल
पर
होगा
और
अगर
ऐसा
होता
है
तो
मुंबई
इंडियंस
की
टीम
के
फैंस
के
लिए
यह
सोने
पर
सुहागा
होगा
क्योंकि
उस
समय
आईपीएल
चल
रहा
होगा।
23
अप्रैल
को
अगर
प्रतिमा
का
अनावरण
नहीं
होता
तो
यह
इस
साल
के
अंत
में
होने
वाले
वनडे
वर्ल्ड
कप
में
होगा
जो
भारत
में
होने
जा
रहा
है।

English summary

On This Day: Sachin Tendulkar made 10 thousand ODI runs just like Gavaskar made it in Test Cricket


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!