Fixed Deposit : इन बैंकों में सबसे जल्दी बढ़ेगी आपकी पूंजी, ये रही एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले टॉप 10 बैंकों की लिस्ट

हाइलाइट्स
तीन साल की अवधि के लिए एफडी पर टॉप 10 बैंकों की औसत ब्याज दर 7.6 फीसदी है.
विदेशी बैंकों में ड्यूश बैंक तीन साल की एफडी पर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज देता है.
पब्लिक सेक्टर के बैंकों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज देता है.
नई दिल्ली. चालू वित्त वर्ष ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कारण फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने वालों के लिए अच्छा साबित हुआ है. आरबीआई द्वारा लगातार छह बार रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद सभी बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. इस समय स्मॉल फाइनेंस बैंक, विदेशी बैंक और छोटे प्राइवेट बैंक तीन साल की अवधि के लिए एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. वहीं पब्लिक सेक्टर के बैंक इस मामले में पिछड़ गए हैं.
बैंक बाजार (BankBazaar) के मुताबिक, तीन साल की अवधि के लिए एफडी पर टॉप 10 बैंकों द्वारा दी जा रही औसत ब्याज दर 7.6 फीसदी है. आज हम यहां आपको तीन साल की अवधि के लिए एफडी पर टॉप 10 बैंकों की ब्याज दर के बारे में बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें – रेडी टू मूव इन या अंडर कंस्ट्रक्शन, कौन सा घर खरीदने पर कम खर्च होगा पैसा?
विदेशी बैंकों में ये सबसे आगे
एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले विदेशी बैंकों में ड्यूश बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक सबसे आगे है. ड्यूश बैंक तीन साल की अवधि के लिए एफडी पर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज देता है. इसी तरह आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक भी तीन साल की अवधि वाली एफडी पर 7.75 फीसदी ब्याज दे रहे हैं.
प्राइवेट बैंकों में कहां सबसे ज्यादा ब्याज
देश के प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और इंडसइंड बैंक एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. इन बैंकों की एफडी में एक लाख रुपये का निवेश तीन साल में बढ़कर 1.26 लाख रुपये हो जाता है. डीसीबी बैंक तीन साल की अवधि वाली एफडी पर 7.60 फीसदी ब्याज देता है. इस बैंक की एफडी स्कीम में निवेश किए गए 1 लाख रुपये तीन साल में बढ़कर 1.25 लाख रुपये हो जाएंगे.
पब्लिक सेक्टर में यूनियन बैंक देता है ज्यादा ब्याज
देश में पब्लिक सेक्टर के प्रमुख बैंकों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दर ऑफर करता है. इस बैंक की एफडी पर ब्याज दर 7.30 फीसदी है. जिसमें 1 लाख रुपये का निवेश करने पर वह तीन साल में बढ़कर 1.24 लाख रुपये हो जाएगा. इसी तरह एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले स्मॉल फाइनेंस बैंकों में बंधन बैंक, सिटी यूनियन बैंक और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक आगे है. ये बैंक तीन साल की अवधि वाली एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, Business news, Business news in hindi, FD Rates, Fixed deposits, Investment, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : March 31, 2023, 11:44 IST
Source link