स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023 GT vs CSK: हार्दिक को डीविलियर्स ने दिया जीत का मंत्र, कहा इस नंबर पर बैटिंग करो | IPL 2023 GT vs CSK Number 5 perfect batting position par Hardik Pandya says ab de villiers

IPL 2023 GT vs CSK: हार्दिक पांड्या की टीम में युवा और अनुभव का मिश्रण है। बल्लेबाजी क्रम में बल्लेबाज भी उसी हिसाब से लेने की सलाह डीविलियर्स ने दी।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
IPL 2023 Hardik and De Villiers


IPL
2023
GT
vs
CSK:

गुजरात
टाइटंस
ने
आईपीएल
में
पिछला
ख़िताब
जीता
था,
इसमें
राजस्थान
रॉयल्स
को
पराजित
कर
गुजरात
चैम्पियन
बनी
थी।
इस
खिताबी
जीत
में
काफी
बड़ा
किरदार
हार्दिक
पांड्या
ने
निभाया
था।
पांड्या
ने
बतौर
बल्लेबाज
और
कप्तान
अपना
काम
बखूबी
किया
था।
इस
बार
भी
पांड्या
के
साथ
बड़ी
जिम्मेदारी
जुड़ी
है।
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
खिलाफ
उद्घाटन
मैच
से
पहले
एबी
डीविलियर्स
ने
पांड्या
की
बल्लेबाजी
पोजीशन
पर
अहम
सुझाव
दिया
है।

IPL 2023: सनराइजर्स हैदरबाद को मिला नया कप्तान, दिग्गज खिलाड़ी पहले मैच से बाहरIPL
2023:
सनराइजर्स
हैदरबाद
को
मिला
नया
कप्तान,
दिग्गज
खिलाड़ी
पहले
मैच
से
बाहर


पांड्या
का
नम्बर
4
पर
खेलना
ठीक
नहीं

डीविलियर्स
ने
कहा
कि
नम्बर
चार
पर
हार्दिक
पांड्या
का
खेलना
ठीक
नहीं
है,
यह
थोड़ा
जल्दी
है।
ऐसे
में
उनको
नम्बर
पांच
या
छह
पर
आना
चाहिए।
नम्बर
पांच
उनके
लिए
परफेक्ट
नम्बर
है।
अगर
वह
राईट
और
लेफ्ट
का
कॉम्बिनेशन
बनाने
में
सफल
रहते
हैं,
तो
उनके
लिए
नम्बर
पांच
काफी
सही
पोजीशन
है।


नम्बर
चार
पर
हार्ड
हिटर
और
पांच
पर
हार्दिक
पांड्या

डीविलियर्स
का
मानना
है
कि
डेविड
मिलर
जैसे
हार्ड
हिटर
को
नम्बर
चार
पर
खेलना
चाहिए।
उनके
बाद
पांड्या
को
नम्बर
पांच
पर
खेलने
के
लिए
आना
चाहिए।
उन्होंने
यह
भी
कहा
कि
राहुल
तेवतिया
और
राशिद
खान
निचले
क्रम
में
नम्बर
6
और
7
पर
बल्लेबाजी
कर
सकते
हैं।
इससे
गुजरात
टाइटंस
की
बैटिंग
मजबूत
रहेगी।
डीविलियर्स
का
मानना
है
कि
राईट
हैण्ड
और
लेफ्ट
हैण्ड
का
कॉम्बिनेशन
भी
इस
बल्लेबाजी
क्रम
से
बना
रहेगा।
पूर्व
दक्षिण
अफ़्रीकी
दिग्गज
ने
कहा
कि
गुजरात
के
पास
मैच
जिताने
वाले
गेंदबाज
भी
हैं।
बल्लेबाजी
लाइनअप
में
उनके
पास
युवाओं
और
अनुभव
का
मिश्रण
है।
पिछले
साल
मैंने
जब
उनको
फाइनल
में
देखा,
तो
बिलकुल
हैरानी
नहीं
हुई।
इस
बार
भी
उनको
टॉप
पर
देखकर
मुझे
आश्चर्य
नहीं
होगा।


गुजरात
टाइटंस
टीम

अभिनव
मनोहर,
शुभमन
गिल,
केन
विलियमसन,
हार्दिक
पांड्या
(c),
राहुल
तेवतिया,
मैथ्यू
वेड
(w),
राशिद
खान,
शिवम
मावी,
अल्जारी
जोसेफ,
मोहम्मद
शमी,
यश
दयाल,
श्रीकर
भरत,
रिद्धिमान
साहा,
साई
सुदर्शन,
उर्विल
पटेल
,
विजय
शंकर,
रविश्रीनिवासन
साई
किशोर,
ओडियन
स्मिथ,
जयंत
यादव,
जोशुआ
लिटिल,
दर्शन
नालकंडे,
नूर
अहमद,
मोहित
शर्मा,
प्रदीप
सांगवान।

Recommended
Video

IPL
2023:
MS
Dhoni
को
Hardik
Pandya
से
मिलेगी
टक्कर,
Gujrat
vs
Chennai
Match
Preview
|वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 GT vs CSK Number 5 perfect batting position par Hardik Pandya says ab de Villiers




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!