देश/विदेश

रामनवमी के बाद भी हावड़ा में पथराव और हिंसा, पश्चिम बंगाल की सियासत गर्म, बीजेपी ने साधा ममता पर निशाना

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के हावड़ा (Howrah) में रामनवमी के बाद से तनाव दिख रहा है. यहां ‘रामनवमी’ पर आगजनी के एक दिन बाद शुक्रवार को फिर से हिंसा हुई है. जिले के काजीपारा इलाके में गुरुवार को हुई हिंसा को लेकर सियासत भी गरमा गई है. हावड़ा में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. हावड़ा के शिबपुर इलाके में भी कड़ी चौकसी है. जुमे को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर है. रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा में अब तक 31 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. वहीं, हावड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान बवाल पर सीएम ममता बनर्जी भड़क गई हैं. उन्होंने इसके लिए हिंदू संगठनों पर ही रूट बदलने का आरोप लगाया है, जिसके जवाब में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने रूट बदलने जैसे के आरोपों को गलत बताया है. वीएचपी ने कहा कि हमलावरों को पश्चिम बंगाल सरकार बचा रही है.

गौरतलब है कि गुरुवार को हावड़ा में झड़पों के दौरान पुलिस के कुछ वाहनों सहित कई वाहनों को आग लगा दी गई थी. कुछ दुकानों और ऑटोरिक्शा में भी तोड़फोड़ की गई. औद्योगिक शहर में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के अगले दिन पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में ताजा पथराव की सूचना मिली थी. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में पुलिस कर्मियों द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश के दौरान हुए पथराव को भी दिखाया गया है. ममता बनर्जी यहां रामनवमी पर बिगड़े माहौल को लेकर दक्षिणपंथी संगठनों पर ही निशाना साधकर उन्हें जिम्मेदार ठहरा रही हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि हिंसा के दौरान जिन लोगों की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है उनकी मदद की जाएगी. हिंसा से ​जुड़े 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

यहां हुई हिंसा के दौरान पुलिस के कुछ वाहनों सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है. आगजनी के दौरान कुछ दुकानों और ऑटोरिक्शा में भी तोड़फोड़ की गई. भाजपा ने रामनवमी के दौरान हुई हिंसा के लिए टीएमसी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने ट्वीट किया, “पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थानों पर रामनवमी के जुलूसों पर कल का हमला और आगजनी रामनवमी के आयोजकों के खिलाफ सीएम ममता बनर्जी के भड़काऊ बयानों का सीधा परिणाम है. हम स्पष्ट रूप से पश्चिम बंगाल पुलिस को दंगाइयों के साथ खड़े और चुपचाप रहते हुए देख सकते हैं”,

Tags: Howrah news, Mamta Banerjee, West bengal news, West Bengal Violence


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!