Hindi week concludes at Government Degree College | शासकीय डिग्री कॉलेज में हिंदी सप्ताह का समापन: तकनीकी में हिंदी के प्रयोग को विद्वानों ने उल्लेखनीय प्रगति बताया – Morena News

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में हिन्दी सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम मे हिन्दी विभाग के प्राध्यापकों के अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के तौर पर मण्डी सचिव हरिओम बंसल तथा अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ.बी. एस. चौहान उपस्थित रहे
.
इस अवसर हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ. व्हीके अग्रवाल ने हिंदी की बढ़ती वैश्विक स्वीकार्यता को रेखांकित करते हुए विश्व बाजार और तकनीक में हिन्दी प्रयोग को उल्लेखनीय प्रगति बताया । उन्होंने कहा कि आने वाला समय हिन्दी का है । अब हिन्दी को किसी भी सहानुभूति की जरूरत नहीं है । हिन्दी विभाग की प्राध्यापक डॉ. साधना दीक्षित ने हिंदी की सरलता और देवनागरी लिपि की वैज्ञानिकता पर अपने विचार व्यक्त किये । डॉ.शशि अवस्थी ने हिन्दी के अतीत और भविष्य की संभावनाओं पर अपने उद्गार व्यक्त किए। हरिओम बंसल ने सरकारी कामकाज में हिंदी के प्रयोग पर संतोष व्यक्त किया । डॉ.चौहान द्वारा अर्थशास्त्र जैसे जटिल विषय का हिंदी में अध्ययन – अध्यापन अब विशेषज्ञों द्वारा स्वीकार किया जा रहा है । बड़े बड़े अर्थशास्त्री हिंदी में पुस्तकें लिखने लगे हैं जो कि पहले बहुत कम देखने को मिलता था। कार्यक्रम संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रताप शाक्य द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में हिन्दी सप्ताह का शुभारम्भ किया गया था।जिसके तहत सप्ताह भर साहित्यिक गतिविधियाँ संचालित हुईं ।
Source link