स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023 GT vs CSK: सीएसके के खिलाफ कैसा रहता है हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड, कितने बरसाए रन, कितने लिए विकेट | IPL 2023 GT vs CSK: Hardik Pandya batting and bowling record against Chennai super kings

IPL 2023 CSK vs GT: हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस 31 मार्च को धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 की शुरुआत करने जा रही है। हार्दिक का सीएसके के खिलाफ रिकॉर्ड कैसा है-

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
IPL 2023 GT vs CSK


आईपीएल
2023

से
इंडियन
प्रीमियर
लीग
के
16वें
सीजन
की
धमाकेदार
शुरुआत
होने
जा
रही
है
जब
कल
यानी
31
मार्च
को
डिफेंडिंग
चैंपियन
गुजरात
टाइटंस
की
टीम

हार्दिक
पांड्या

(Hardik
Pandya)
की
कप्तानी
में
चार
बार
की
चैंपियन
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
सामने
होगी।
सीएसके
की
कमान
सदाबहार

महेंद्र
सिंह
धोनी

(MS
Dhoni)
के
हाथ
में
होगी
और
यह
मैच
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
खेला
जाएगा।
यह
गुजरात
की
टीम
का
घरेलू
मैदान
है
जहां
पर
वह
अपने
दर्शकों
के
सामने
जीत
के
साथ
शुरुआत
करना
चाहेंगे।


हार्दिक
पांड्या
का
धोनी
की
टीम
से
मुकाबला

यह
हार्दिक
पांड्या
बनाम
महेंद्र
सिंह
धोनी
का
मुकाबला
भी
है।
हार्दिक
धोनी
को
अपने
बड़े
भाई
के
जैसा
मानते
हैं
और
आईपीएल
में
अपने
आपमें
दोनों
ही
काफी
ब्रांड
ब्रांड
भी
हैं।
हार्दिक
ने
2015
से
आईपीएल
में
डेब्यू
किया
और
2022
सीजन
तक
लगातार
खेल
रहे
हैं।
वे
शुरू
में
मुंबई
इंडियंस
की
ओर
से
खेलते
थे।


हार्दिक
पांड्या
vs
चेन्नई
सुपर
किंग्स

हार्दिक
ने
इस
दौरान
अपने
आईपीएल
करियर
में
13
मुकाबले
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
खिलाफ
खेले
जिसमें
उन्होंने
केवल
171
ही
रन
बनाए
और
उनका
बल्लेबाजी
औसत
28.50
का
रहा।
येलो
आर्मी
के
खिलाफ
हार्दिक
का
उच्चतम
नाबाद
25
का
ही
है।
जाहिर
है
वे
इस
आंकड़े
को
और
सुधारना
चाहेंगे।

विराट कोहली से 12 गुना कम है बाबर आजम की कमाई, अर्शदीप सिंह की ही है पाक कप्तान से डबल इनकमविराट
कोहली
से
12
गुना
कम
है
बाबर
आजम
की
कमाई,
अर्शदीप
सिंह
की
ही
है
पाक
कप्तान
से
डबल
इनकम


CSK
के
खिलाफ
हार्दिक
पांड्या
की
गेंदबाजी

जब
गेंदबाजी
की
बात
आती
है
तो
उनके
रिकॉर्ड
इतने
खराब
नहीं
है
क्योंकि
उन्होंने
13
मैचों
में
8
विकेट
लिए
हैं
जिसमें
उनका
औसत
21.12
रहा
है
जबकि
उन्होंने
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
खिलाफ
अपनी
बेस्ट
गेंदबाजी
के
दौरान
20
रन
देकर
तीन
विकेट
लिए।
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
खिलाफ
हार्दिक
के
गेंदबाजी
और
बल्लेबाजी
औसत
में
7.37
का
अंतर
है।

हार्दिक
पिछले
सीजन
में
बहुत
जबरदस्त
फॉर्म
में
थे
जहां
उन्होंने
15
मैचों
में
44.27
की
औसत
के
साथ
487
रन
ठोक
दिए
थे।
वह
गेंदबाजी
में
भी
ठीक-ठाक
थी
जहां
उन्होंने
8
विकेट
चटकाए।

English summary

IPL 2023 GT vs CSK: Hardik Pandya batting and bowling record against Chennai super kings


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!