अजब गजब

Business Idea : कम निवेश, थोड़ी मेहनत, गांव में शुरू करें यह बिजनेस, ताबड़तोड़ होगी कमाई

हाइलाइट्स

इस बिजनेस में ज्‍यादा लेबर की जरूरत नहीं होती है.
मशीनें लगाने के लिए ज्‍यादा जगह की भी जरूरत नहीं होती है.
इस बिजनेस में मार्जिन भी अच्‍छा है.

नई दिल्‍ली. अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं. लेकिन आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए बेहद कम निवेश है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं. इस बिजनेस में न आपको ज्‍यादा पैसे लगाने होंगे और न लंबी-चौड़ी जगह की आवश्‍यकता होगी. खास बात यह है कि अगर आप इसे शहर के बजाय गांव में भी शुरू करेंगे, तो भी आपका काम धड़ल्‍ले से चलेगा और आपको ताबड़तोड़ कमाई होगी. चलिए जानते है इस बिजनेस के बारे में डिटेल में…

खाने के तेल की हमेशा मांग रहेगी और यह खूब बिकता है. गांव हो या शहर, हर जगह इस बिजनेस के सफल होने की गारंटी है. आप छोटा ऑयल मिल लगाकर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. पहले सरसों, मूंगफली और सोयाबी आदि का तेल निकालने के लिए बड़ी मशीनें लगानी पड़ती थी. तब ऑयल मिल लगाने का खर्चा ज्‍यादा होता था. लेकिन, अब इस काम के लिए भी छोटी मशीनें आ चुकी हैं. एक सामान्‍य कमरे में भी इन्‍हें लगाकर आप अपना व्‍यापार शुरू कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Business Idea: कभी फेल नहीं होगा ये बिजनेस, लोगों की बनेगी सेहत, प्रॉफिट के पैसे गिनते थक जाएंगे आप!

कैसे शुरू करें बिजनेस
खाने का तेल बनाने का व्‍यवसाय शुरू करने के लिए आपको तेल निकालने की मशीन, उसे लगाने के लिए एक कमरा और जिन फसलों का आपको तेल निकालना है, उनकी जरूरत होगी. बाजार में ऐसी मशीन भी मिलती हैं जो सरसों, मूंगफली और तिल आदि का तेल निकाल देती है. आपको मीडियम साइज की तेल निकालने की मशीन लगानी चाहिए.

एक मीडियम साइज की बढिया ऑयल एक्सपेलर मशीन (Oil Expeller Machine) 2 लाख रुपये मे आ जाती है. इसके अलावा 2 लाख रुपये कच्‍चा माल खरीदने, पैकिंग मेटिरियल लेने आदि पर खर्च हो जाएगा. कुल मिलाकर 4 लाख रुपये में आपका काम चल पड़ेगा. अगर आप गांव में मिनी ऑयल मिल लगाते हैं, तो आपको एक फायदा यह होगा कि तेल निकालने के सरसों, मूंगफली आदि आप सीधे किसान से ले सकेंगे. सीधे किसान से फसल लेने पर बाजार की बजाय आपके कम पैसे खर्च होंगे.

कितनी होगी कमाई?
सरसों, तिल और मूंगफली का तेल बेचकर आप अच्‍छी कमाई कर सकते हैं. तेल को बाजार में पहुंचाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग का भी सहारा ले सकते हैं. बाजार में आप रिटेल में अपना प्रोडक्‍ट बेचने के लिए काउंटर भी लगा सकते हैं. गांव में लोग रिफाइंड तेल की बजाय सरसों आदि के तेल का ज्‍यादा इस्‍तेमाल करते हैं. इसलिए आपके माल की अच्‍छी खपत होगी.

तेल के साथ ही सरसों और मूंगफली की खल भी पशुपालक लेते हैं. इससे भी आप अच्‍छी कमाई कर सकते हैं. एक अनुमान के अनुसार 20 फीसदी तक मुनाफा इस बिजनेस में होता है. आप महीने में कितना पैसे कमाएंगे, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना माल बेचते हैं. साल भर में आप, ऑयल मिल लगाने का खर्चा आसानी से पूरा कर सकते हैं.

Tags: Business ideas, Business news in hindi, Earn money, Money Making Tips, New Business Idea


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!