देश/विदेश

Philippines Ferry Fire: फिलीपींस की नाव में लगी भीषण आग, 31 लोगों की मौत, 230 लोगों को किया गया रेस्क्यू

हाइलाइट्स

नौका में आग लगने से कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई
बचावकर्मियों ने 195 यात्रियों और चालक दल के 35 सदस्यों को बचा लिया
तलाशी के दौरान एक वातानुकूलित केबिन के अंदर शव पाए गए

मनीला. दक्षिणी फिलीपींस (Philippines Ferry Fire) में एक नौका में आग लगने से कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई. आग की इस घटना में करीब 230 लोगों को बचा लिया गया है. न्यूज़ एजेंसी AFP ने आपदा अधिकारी निक्सन अलोंजो के हवाले से कहा कि ‘लेडी मैरी जॉय 3 ‘ नाव (Lady Mary Joy 3 ) मिंडानाओ द्वीप पर ज़ाम्बोआंगा शहर से सुलु प्रांत में जोलो द्वीप की ओर जा रही थी, जब बुधवार देर रात उसमें आग लग गई, जिससे यात्रियों को नाव से कूदना पड़ा.

वहीं बेसिलन प्रांत के बलुक-बलुक द्वीप के पास आग की सूचना मिलने के बाद फिलीपींस कोस्ट गार्ड और मछुआरों सहित बचावकर्मियों (Rescue Operation) ने 195 यात्रियों और चालक दल के 35 सदस्यों को बचा लिया. बेसिलन के गवर्नर जिम सलीमन ने कहा कि जहाज पर 18 शवों की खोज के बाद पहले मरने वालों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई थी. नौका की तलाशी के दौरान एक वातानुकूलित केबिन के अंदर शव पाए गए. फिलीपींस कोस्ट गार्ड (Coast Guard) के कमोडोर रेजार्ड मार्फे ने गवाहों के बयान का हवाला देते हुए कहा कि लोग घबरा गए क्योंकि आग लगने के समय वे सो रहे थे.

समाचार एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने पहले कहा था कि 14 लोग घायल हुए हैं और सात लापता हैं. सलीमन ने कहा कि और लोग लापता हो सकते हैं क्योंकि जहाज पर यात्रियों की संख्या जहाज के मेनिफेस्ट में सूचीबद्ध 205 से अधिक हो गई है. अधिकारी का मानना है कि शायद ऐसे यात्री भी इसमें सवार थे जिन्होंने घोषणापत्र में पंजीकरण नहीं कराया. सलीमन ने कहा कि जीवित बचे लोगों को ज़ाम्बोआंगा और बेसिलन ले जाया गया जहां घायलों का इलाज किया गया. बता दें कि फिलीपींस, 7,000 से अधिक द्वीपों का एक द्वीपसमूह, खराब समुद्री परिवहन से त्रस्त है, इससे बुरी तरह से विनियमित घाटों में भीड़भाड़ और दुर्घटनाओं का खतरा है.

Tags: Philippines


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!