Rain News: अगले 3 दिनों में इन राज्यों में जमकर होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

हाइलाइट्स
उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना.
अगले 3 दिनों में आईएमडी ने बारिश का अनुमान लगाया है.
आंधी और बारिश से खड़े फसलों को हूँ सकता है नुकसान.
Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को 30 मार्च से 1 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बारिश/गरज/ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुसार, 29 मार्च की रात को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हिमालयी क्षेत्र में पहुंचेगा, जिससे अगले दिन यानी गुरुवार 30 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वानुमान में बताया गया कि मार्च के आखिरी हफ्ते में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देश के कई हिस्सों में दिखेगा.
उत्तर भारत में जमकर होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया, ‘इस सप्तहांत यानि 30 मार्च को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है. वहीं, 31 मार्च को भारी बारिश और आंधी के साथ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में 1 अप्रैल को बारिश होगी.’ वहीं, पूर्वानुमान में कहा गया है कि तेज हवा/ओलों से वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है.
खड़ी फसलों को हो सकता है नुकसान
IMD ने पूर्वानुमान में बताया गया कि ओलावृष्टि और तेज अंधियों से खुले स्थानों में लोग, मवेशी, कमजोर संरचनाओं जैसे कि कच्चे घर/दिवार/झोपड़ी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. वहीं, मौसम विभाग ने किसानों के लिए सूचना जारी करते हुए बताया, ‘पहले से कटे हुए फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखने की सलाह दी है.’ वहीं, आईएमडी ने बताया कि अगले 5 दिनों तक उत्तर भारत में मौसम सुहावना रहने वाला है, हीट वेव की कोई संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें- भगोड़े ‘अमृतपाल’ का सामने आया Video, पुलिस को दी खुली चुनौती, सिख समुदाय को भड़काने की कोशिश
अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं
आईएमडी ने बताया कि इसी अवधि के दौरान, पूर्वानुमान में कहा गया है कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. उन्होंने आगे बताया कि बारिश के बाद अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. (ANI इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IMD forecast, Weather Update
FIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 20:19 IST
Source link