स्पोर्ट्स/फिल्मी

BAN vs IRE T20I: ऑलराउंडर शाकिब अल हसन से पार नहीं जा सका आयरलैंड, बांग्लादेश ने टी20 सीरीज भी जीती | Bangladesh vs Ireland 2nd T20I: Shakib Al Hasan all round performance shines, as host wins the series

Bangladesh vs Ireland T20I: शाकिब अल हसन के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद मेजबान बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले को 77 रनों से जीतने के बाद तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़ बना ली है।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
Bangladesh vs Ireland 2nd T20I

बांग्लादेश
क्रिकेट
टीम
ने
आयरलैंड
ने
एक
नहीं
चलने
दी
और
मेहमानों
से
जिन
हौसलों
को
बुलंद
करने
की
उम्मीदें
थी
वह
नहीं
हो
पाए।
बांग्लदेश
ने
अपने
घर
पर
मैदानी
परिस्थितियों
को
बहुत
ही
अच्छे
तरीके
से
भुनाते
हुए
तीन
मैचों
की
टी20
सीरीज
के
दूसरे
मैच
में
आयरलैंड
पर
77
रनों
से
जीत
दर्ज
की।
सीरीज
का
पहला
मैच
बांग्लादेश
ने
डकवर्थ
लुई
तरीके
से
22
रनों
से
जीता
था।
आज
के
मैच
पर
भी
बारिश
का
साया
पड़ा
और
मुकाबला
20
के
बजाए
17
ओवर
का
हो
गया।


बांग्लादेश
ने
तीन
मैचों
की
सीरीज
में
बनाई
अजेय
बढ़त

बांग्लादेश
ने
पहले
बैटिंग
करते
हुए
निर्धारित
ओवरों
में
3
विकेट
के
नुकसान
पर
202
रन
बनाए
जिसके
जवाब
में
आयरिश
टीम
9
विकेट
पर
125
रन
ही
बना
सकी।
बांग्लादेश
की
ओर
से
लिटन
दास
ने
ओपनिंग
में
41
गेंदों
पर
83
रनों
की
पारी
खेली
और
रॉनी
तालुकदार
ने
फिर
से
बेहतरीन
प्रदर्शन
करते
हुए
23
गेंदों
पर
44
रन
बनाए।
कप्तान
शाकिब
ने
24
गेंदों
पर
38
रनों
की
नाबाद
पारी
खेली।
तोहिद
ह्रदोय
ने
13
गेंदों
पर
24
रन
बनाए।
आयरलैंड
की
ओर
से
बेंजामिन
व्हाइट
ने
4
ओवरों
में
28
रन
देकर
2
विकेट
लिए।
वे
टीम
के
बेस्ट
बॉलर
साबित
हुए।

95 साल की भगवानी देवी ने फिर रोशन किया देश का नाम, पोलैंड में जीते तीन गोल्ड मेडल, क्या है इनकी कहानी95
साल
की
भगवानी
देवी
ने
फिर
रोशन
किया
देश
का
नाम,
पोलैंड
में
जीते
तीन
गोल्ड
मेडल,
क्या
है
इनकी
कहानी


शाकिब
अल
हसन
ने
गेंदबाजी
में
लिए
5
विकेट

इसके
बाद
आयरलैंड
का
टॉप
ऑर्डर
पूरी
तरह
से
उड़
गया
जिसके
जिम्मेदार
शाकिब
अल
हसन
रहे
जिन्होंने
5
विकेट
हासिल
किए।
तस्कीन
अहमद
ने
भी
शानदार
गेंदबाजी
करते
हुए
3
विकेट
लिए।
आयरलैंड
की
ओर
से
नंबर
सात
के
बल्लेबाज
कूर्टिस
कैम्फर
ने
30
गेंदों
पर
50
रनों
की
पारी
खेली।
शाकिब
को
उनके
शानदार
ऑलराउंड
प्रदर्शन
के
लिए
प्लेयर
ऑफ

मैच
अवॉर्ड
दिया
गया।
शाकिब
अल
हसन
ताजा

आईसीसी
टी20
रैंकिंग

में
भी
नंबर
एक
ऑलराउंडर
हैं।

आयरलैंड
पहले
ही
सिलहट
में
हुई
वनडे
सीरीज
हार
चुका
है
और
चट्टोग्राम
में
अब
टी20
भी
गंवा
चुका
है।
उनके
सामने
31
मार्च
को
सीरीज
का
अंतिम
मैच
है।
इसके
बाद
4
अप्रैल
को
एकमात्र
टेस्ट
मैच
खेला
जाएगा
जो
ढाका
के
शेरे
बंग्ला
नेशनल
स्टेडियम
में
होगा।

English summary

Bangladesh vs Ireland 2nd T20I: Shakib Al Hasan all round performance shines, as host wins the series


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!