Indore News:मेट्रो प्रोजेक्ट का काम कर रहे श्रमिक की सड़क हादसे में मौत, दूसरे श्रमिकों ने किया काम बंद – Worker Working On Metro Project Dies In Road Accident, Other Workers Stop Work

सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम कर रहे एक श्रमिक की मिनी ट्रक की टक्क्र से मौत हो गई। इससे नाराज दूसरे श्रमिकों ने बुधवार सुबह हंगामा कर दिया और मेट्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कर रही कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर दिया। आधे घंटे बाद अफसरों के समझाने के बाद कर्मचारी फिर काम पर लौट गए।
सुपर कॉरिडोर पर एक श्रमिक मंगलवार रात मेट्रो प्रोजेक्ट का काम कर रहा था। थोड़ी देर बाद वह उतरा और सड़क पार कर दूसरी तरफ जा रहा था। इस बीच लवकुश चौराहा से देपालपुर की तरफ जा रहे एक मिनी ट्रक ने श्रमिक को टक्कर मार दी। इस हादसे में श्रमिक बुरी तरह घायल हो गया और उसे उसके साथी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त कर लिया और चालक को भी हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया।
सुबह दूसरे श्रमिकों ने काम बंद कर निर्माण कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल लिया। उनका कहना था कि सुरक्षा के इंतजाम ज्यादा रखे जाए और मृत श्रमिक के परिवार को आर्थिक मदद भी मिले। श्रमिकों का कहना था कि इससे पहले भी एक श्रमिक की काम के दौरान मौत हो गई थी। अफसरों ने मदद का आश्वासन दिया और श्रमिक मान गए और फिर काम में जुट गए।
वाहन का पहिया चढ़ने से मौत
हीरानगर क्षेत्र में एक श्रमिक रंगलाल पिता हुरजी की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। एमआर-१० पर चल रहे निर्माण स्थल पर रंगलाल मजदूरी करने आया था और वह सड़क किनारे सो रहा था। सुबह मिक्सर मशीन आई। चालक ने रिवर्स लिया तो पिछला पहिया उसके शरीर पर चढ़ गया। इससे उसकी मौत हो गई।
Source link