अजब गजब

25 लाख में शुरू किया था बिजनेस, अब साल भर में कमा रही है ₹100 करोड़ से भी ज्यादा, सेलिब्रिटी भी करते हैं भरोसा

हाइलाइट्स

वरुण और गजल ने 25 लाख रुपये की पूंजी से बिजनेस शुरू किया था.
सिर्फ ऑनलाइन के अप्रोच से शुरू हुआ Mamaearth.
अब ऑफलाइन की तरफ भी अपना रुख मोड़ चुकी है.

नई दिल्ली. आज हम एक ऐसे बिजनेस या प्रोड्क्ट की बात करने जा रहे हैं जिसे देश से लेकर विदेश तक में जाना जाता है. हम जिस प्रोडक्ट की सफलता की कहानी के बारे में बताने वालें है. उस प्रोडक्ट को आपने कभी न कभी इस्तेमाल तो किया ही होगा और हो सकता इस्तेमाल नहीं भी किया हो. मगर आपके घर में कोई न कोई उस प्रोडक्ट को इस्तेमाल जरूर ही करता होगा. जी हां आज हम बात कर रहे है मामाअर्थ (MamaEarth) की. अपने बच्चे के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद प्रोडक्ट की कमी दिल्ली के वरुण और गजल अलघ को काफी खलती थी. इसी गैप को भरने के लिए इस जोड़ी ने MamaEarth नाम से एशिया का पहला Madesafe सर्टिफाइड ब्रांड शुरू किया जो 100 फीसदी टॉक्सिन फ्री (Toxin Free) और नैचुरल बेबी (Natural Baby) ममाकेयर प्रोडक्ट्स ग्राहकों को ऑफर करता है.

मामाअर्थ (MamaEarth) एक ऐसा प्रोड्क्ट है जो सभी पर्सनल केयर सेगमेंट में प्रॉडक्ट्स बनाती है और यह अपने कंज्यूमर्स के तौर पर बच्चों, युवाओं से लेकर स्किन केयर को प्राथमिकता देने वाले लोगों को टारगेट करती है. जब ये कंपनी शुरू हुई थी तभी इन्होंने अपने प्रोडक्ट की पहचान ऑनलाइन में काफी ज्यादा बना ली थी. अभी ब्रांड ऑनलाइन के माध्यम से 300 से ज्यादा शहर में 10 लाख से ज्यादा ग्राहकों के पास अपनी पहुंच बना चुका है.

ये भी पढ़ें: Delhi-Mumbai Expressway : अंग्रेज महिला ने पानी का गिलास रखकर दौड़ाई कार, वीडियो में देखिए पानी छलका या नहीं

25 लाख के निवेश से शुरू किया बिजनेस
वरुण और गजल ने 25 लाख रुपये की पूंजी से बिजनेस शुरू किया था.सिर्फ ऑनलाइन के अप्रोच से शुरू हुआ mamaearth अब ऑफलाइन की तरफ भी अपना रुख मोड़ चुकी है. कंपनी के पास खुद का रिसर्च लैब है जहां प्रोडक्ट डेवलप और टेस्ट किए जाते है और अमेरिका की Madesafe एजेंसी के पास टेस्ट होते हैं, कंपनी ने Madesafe की गाइडलाइंस के मुताबिक फॉर्मूलेशंस बनाए हैं. अब तक कंपनी 100 करोड़ रुपये रेवेन्यू को पार कर चुकी है. बेबी केयर से आगे बढ़ते हुए अब कंपनी अपना दायरा बढ़ा रही है.

शिल्पा शेट्टी इस स्टार्टअप की इन्वेस्टर
अब इतनी एहतियात लेकर बनाएं MamaEarth के प्रोडक्ट बच्चों के लिए सेफ होंगे ही, लेकिन इतनी मेहनत से बने प्रोडक्ट को ग्राहकों तक पहुंचाना छोटे और नए ब्रांड के लिए बड़ा चैलेंज बन कर खड़ा होता है इसलिए फाउंडर्स ने सेलिब्रेटी ब्रांड एंडोर्समेंट के बारे में सोचा. हालांकि ये आइडिया काफी महंगा था. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का नाम हर लिहाज से परफेक्ट था. जहां उन्हें ब्रांड एंबेसडर के लिए मनाने की कोशिशें हो रही थी, वहां प्रोडक्ट की क्वालिटी देखते हुए शिल्पा इस स्टार्टअप की इन्वेस्टर ही बन गई.

Tags: Business ideas, How to start a business, Success Story, Womens Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!