पुलिस ने मारा छापा नष्ट की कच्ची दारु, एक आरोपी गिरफ्तार दो हुए फरार | Three friends were operating illegal raw liquor factory together: Police raided and destroyed the factory, one accused arrested and two absconding

- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Three Friends Were Operating Illegal Raw Liquor Factory Together: Police Raided And Destroyed The Factory, One Accused Arrested And Two Absconding
शिवपुरी29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिवपुरी जिले की खनियाधाना पुलिस ने पार्टनरशिप में चलाई जा रही अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में सफलता हाथ लगी है। पकड़ी गई अवैध शराब की फैक्ट्री में कच्ची शराब बनाने के बाद तीनों पार्टनर शराब को बेचकर मिले पैसों को बराबर बांट लेते थे। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर फैक्ट्री को नष्ट कर दिया है।
खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा पुलिस ने बताया उन्हें सूचना मिली थी कि ग्राम नंदनवारा में बगदर नदी के किराने कटारिया के आम के पेड़ के पास चार्ली पुत्र साहवसिंह ठाकुर व प्राणसिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी नंदनवारा, अवधेश पुत्र खुमान सिंह निवासी ग्राम नोहरा के अवैध रूप से कच्ची शराब की फैक्ट्री को संचालित कर रहे हैं।
सूचना पर से रात के अंधेरे में फोर्स के साथ बगदर नदी के किनारे कटारिया के आम के पेड़ के पास दबिश दी तो वहां पर दो भट्टियां लगी हुई थी। आग जल रही थी तथा तीन लोग बैठे हुए शराब निकाल रहे थे पुलिस की गाड़ी को देख तीनों भाग खड़े हुए थे। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन दो आरोपी भागने में सफल रहे।
पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अवधेश पुत्र मानसिंह उम्र 50 साल निवासी ग्राम नोहरा थाना खनियाधाना का होना बताया। भागे हुए दो व्यक्तियों का नाम पता पूछा तो उसने उनके नाम चार्ली पुत्र साहवसिंह ठाकुर एवं प्राणसिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी नदनवारा के होना बताया।
तब उससे भागने का कारण पूछा तो उसने बताया कि हम तीनों मिलकर गुड़ खरीद कर उसका लहान तैयार करते हैं उसमे यूरिया डालकर शराब तैयार करते हैं तथा तीनों शराब को बेचकर खर्चा निकालकर पैसों को आपस में बराबर बराबर बांट लेते हैं।
आज भी हम शराब उतार रहे थे और पुलिस से पकड़े जाने के डर के कारण हम तीनों भागने लगे थे। पुलिस ने लहान, कच्ची शराब सहित शराब बनाने की सामग्री को नष्ट किया है जिसकी कुल कीमत करीबन 5 लाख रुपए आंकी गई है।
Source link