मध्यप्रदेश

Chhatarpur: Pandit Dhirendra Krishna Shastri Of Bageshwardham Reached His Childhood School – Amar Ujala Hindi News Live


छतरपुर के गंज में बागेश्वरधाम सरकार ने ध्वजारोहण किया।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर गंज के हायर सेकेण्डरी स्कूल में ध्वजारोहण किया। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने 9वीं से 12वीं तक की शिक्षा इसी स्कूल में ग्रहण की है।

Trending Videos

बता दें पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज में कक्षा 9 से 12 तक अध्यनरत रहे हैं। जहां उन्होंने आज स्कूल पहुंचकर ध्वजारोहण किया एवं जिस कक्ष में उन्होंने पढ़ाई की, उस कक्ष में पहुंच कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं से मिले।

बागेश्वरधाम सरकार जैसे ही आज स्कूल पहुंचे उनका स्कूल के छात्र छात्राओं और शिक्षकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान ध्वजारोहण के बाद बागेश्वर सरकार ने कहा कि आपके जीवन में यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप कितने बड़े स्कूल में पढ़ते हैं, बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि आप कितनी बड़ी सोच रखते हैं। हमारे घर में लाइट नहीं होती थी फिर भी हम पढ़ाई करते थे। कौन कहता है कि लाइट नहीं होती है तो पढ़ाई नहीं होती है। अगर आप में जुनून की लाइट हो तो अंधेरे में भी पढ़ाई की जाती है और होती है। 

उन्होंने कहा कि यह बात उन दिनों की है जब वे पैदल चलकर अपने गढ़ा गांव से गंज तक इसी स्कूल में पढ़ने आया करते थे। तब हम भी आप लोगों जैसे ही थे और ऐसे ही पढ़ाई किया करते थे।

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!