अजब गजब
फिर दिखी शिवराज की मानवता, हाथों में लगा खून लेकिन फिर भी घायल को पहुंचाया अस्पताल

घायल की मदद करते शिवराज सिंह चौहान।
शिवराज सिंह चौहान ने भले ही मुख्यमंत्री का पद छोड़ दिया हो लेकिन अब भी वो लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। शुक्रवार को भी शिवराज का मानवीय रूप एक बार फिर से देखने को मिला। उन्होंने एक घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया। घायल की मदद करते वक्त शिवराज के हाथों में खून भी लगा लेकिन उन्होंने कहा कि खून बाद में साफ करूंगा पहले घायल की मदद करो।