Teacher going on duty dies in accident | ड्यूटी पर जा रही टीचर की हादसे में मौत: एक्जाम को लेकर एक्टिवा से जा रही थी,जीप की टक्कर से हुई थी घायल – Indore News

इंदौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के जबरन कॉलोनी में रहने वाली एक टीचर की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह एक सप्ताह पहले एक्जाम ड्यूटी के चलते परीक्षा केन्द्र पर जा रही थी। तभी उनकी एक्टिवा को जीप ने टक्कर मार दी। उन्हें एक सिक्योरिटी गार्ड ने अस्पताल पहुंचाया। यहां कोमा में होने के चलते उसका उपचार चल रहा था।
खजराना पुलिस के मुताबिक घटना रोबोट चौराहे के पास की है। 19 फरवरी को यहां मोनिका(32)पुत्री अशोक वर्मा को एक्टिवा से जाते समय जीप ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान माेनिका कई फीट दूर घसीटती चली गई। इसके बाद वह बेहोश हो गई। नजदीक ही एक बिल्ड़ीग के चौकीदार ने मोनिका को उठाया ओर एंबुलेस से एमवाय भेज दिया। यहां सोमवार शाम उनकी तबीयत बिगड़ी ओर कुछ देर बाद डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
झालरिया के सरकारी स्कूल में थी टीचर
परिवार के लोगो ने बताया कि मोनिका की तीन साल पहले सरकारी टीचर के पद पर जॉब लगी थी। जिसमें उसकी पोस्टिंग झालरिया के स्कूल में थी। बोर्ड परीक्षाओं के चलते उसकी ड्यूटी खजराना इलाके के एक सरकारी स्कूल में लगी थी। घटना वाले दिन सुबह माेनिका वही जाने के लिये निकली थी। मोनिका एक ओर बहन है वह भी सरकारी टीचर के पद पर है। लेकिन उसकी पोस्टिंग इंदौर से बाहर है। वही परिवार में दो भाई है।
रोडवेज में थे पिता
मोनिका के पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। वह रोडवेज में कर्मचारी थे। मोनिका की शादी नही हुई थी। परिवार के लोगो ने बताया सुबह तक मोनिका के परिवार में उसकी बहन ओर मां को उसकी मौत की जानकारी नही दी गई। खजराना पुलिस के मुताबिक इस हादसे में जीप की जानकारी निकाली जा रही है। मामले में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के मामले में पहले ही केस दर्ज किया जा चुका है। जिसमें मोनिका की मौत के बाद धाराएं बढ़ाई जाएगी।
Source link