शेयर बाजार से कमाना है पैसा तो याद रखें बफे अंकल के रूल, औरों की तरह लुटना है तो इन्हें कर दीजिए इग्नोर

हाइलाइट्स
वॉरेन बफे निवेशकों को लॉन्ग टर्म निवेश करने की सलाह देते हैं.
मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनी में किया निवेश मुनाफा देता है.
पोर्टफोलियो में विविधता होने से जोखिम कम होता है.
नई दिल्ली. दुनियाभर के शेयर बाजारों में इस समय उथल-पुथल मची हुई है. अमेरिका के दो बैंकों के डूबने से निवेशकों में भय का माहौल है. वैश्विक मंदी की आशंकाओं को भी अमेरिकी बैंकिंग सेक्टर के संकट ने बल दिया है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं, तो आपको भी शेयर बाजार की इस अस्थिरता में नुकसान से बचने और मुनाफा कमाने के लिए कुछ उपाय करने होंगे. दुनिया के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) के निवेश मंत्र आपके इस समय बहुत काम आ सकते हैं.
वॉरेन बफे ने इक्विटी मार्केट के अपने लंबे अनुभव के दम पर निवेशकों को मंदी से बचने के कई मूल मंत्र (Warren Buffett Investing tips) दिए हैं. अगर आपके उनके बताए 5 निवेश सलाह ही मान लेते हैं, तो आपको घाटा नहीं होगा. शेयर बाजार से आप पैसा बनाकर ही बाहर आएंगे. नुकसान झेलकर नहीं.
लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट
शेयर बाजार में एक कहावत है-यहां पैसा शेयर खरीदने और बेचने में नहीं बल्कि इंतजार करने से बनता है. वॉरेन बफे भी इसी कहावत को मानते हैं. बफे की सलाह है कि निवेशक लंबी अवधि के लिए निवेश पर फोकस करें और शॉर्ट टर्म इनवेस्टमेंट से बचें. बफे का कहना है कि शेयर बाजार समय के साथ ग्रोथ करता है. इसका फायदा लॉन्ग टर्म इनवेस्टर को होता है.
वॉरने बफे दुनिया के दिग्गज निवेशक हैं और उनकी राय काफी अहमियत रखती है. (Image : Moneycontrol)
अस्थिरता से डरें नहीं
वॉरेन बफे का मानना है कि जो निवेशक शेयर बाजार की अस्थिरता पर अत्यधिक प्रतिक्रिया देते हैं, वो नुकसान उठाते हैं. उथल-पुथल भरे बाजार में निवेशक अक्सर घबराकर जल्दबाज़ी में निर्णय ले लेते हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. मार्केट वोलैटिलिटी से घबराएं नहीं, शांत रहकर लॉन्ग टर्म टार्गेट पर फोकस करें. कभी नुकसान नहीं होगा.
कंपनियों के फंडामेंटल देखकर लगाएं पैसा
वॉरेन बफे का कहना है कि मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में लगाया पैसा कभी नहीं डूबता. इसलिए मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों की तलाश करें और उनमें लंबी अवधि के लिए निवेश करें. मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों से अभिप्राय ऐसी कंपनियों हैं जिनकी बैलेंस शीट अच्छी होती है, आय में स्थिरता होती है और जिनका प्रबंधन योग्य लोगों के हाथ में होता है.
डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो
वॉरेन बफे का कहना है कि अपने सारे अंडे एक ही टोकरी में रखने वाला हमेशा नुकसान में रहता है. इइसका मतलब है कि अपनी पूंजी कभी एक ही जगह नहीं लगानी चाहिए. अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश करके निवेशक जोखिम कम कर सकता है. किसी एक ही एसेट क्लॉस में निवेश रिटर्न की गारंटी नहीं देता. साथ ही इसमें जोखिम भी बढ़ जाता है.
प्रोडक्टिव एसेट्स में निवेश
वॉरेन बफे प्रोडक्टिव एसेट्स जैसे रियल एस्टेट, वस्तुओं या सेवाओं का उत्पादन करने वाले कारोबार और कृषि भूमि में निवेश करने की सलाह निवेशकों को देते हैं. ये एसेट्स कैशफ्लो जेनरेट करते हैं. प्रोडक्टिव एसेट्स में निवेश करने से आय का एक स्थिर और विश्वसनीय स्रोत उत्पन्न होता है जो बाजार के प्रदर्शन पर निर्भर नहीं होता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Investment tips, Stock market, Stock tips, Warren Buffett
FIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 13:54 IST
Source link