IPL 2023: गुजरात टाइटंस की चेन्नई सुपर किंग्स से होगी टक्कर, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11 | IPL 2023 Gujarat Titans Predicted Playing 11 against Chennai Super Kings

ओपनर
बल्लेबाज
पिछले
सीजन
गुजरात
टाइटंस
को
चैम्पियन
बनाने
में
जिन
बल्लेबाजों
की
भूमिका
थी,
उनमें
शुभमन
गिल
का
नाम
आता
है।
वह
इस
बार
भी
बतौर
ओपनर
खेलंगे।
पिछले
सीजन
गिल
ने
400
से
भी
ज्यादा
रन
बनाये
थे।
ऐसे
में
ओपनर
के
तौर
पर
उनको
रखना
चाहिए।
उनके
पार्टनर
के
तौर
पर
ऋद्धिमान
साहा
का
नाम
होना
चाहिए।
वह
तेज
बल्लेबाजी
करने
के
अलावा
विकेट
के
पीछे
भी
अपनी
भूमिका
में
होंगे।
इस
तरह
ये
दोनों
खिलाड़ी
ओपनर
के
तौर
पर
सही
होंगे।

बल्लेबाज
और
ऑलराउंडर
इस
श्रेणी
के
लिए
नम्बर
तीन
पर
खेलने
वाले
बल्लेबाज
का
नाम
केन
विलियमसन
हो
सकता
है।
विलियमसन
को
आईपीएल
में
खेलने
का
लम्बा
अनुभव
है।
उनके
बाद
हार्दिक
पांड्या
रहेंगे।
पिछले
साल
खिताबी
जीत
में
पांड्या
की
अहम
भूमिका
रही
थी।
उन्होंने
टीम
की
जरूरत
के
हिसाब
से
बल्लेबाजी
की
थी।
मैथ्यू
वेड
को
विदेशी
खिलाड़ी
के
तौर
पर
रखा
जा
सकता
है।
इन
सबके
बाद
टीम
में
राहुल
तेवतिया
और
राशिद
खान
के
तौर
पर
दो
ऑल
राउंडर
आते
हैं।
तेवतिया
ने
अपनी
तूफानी
बैटिंग
कई
बार
दिखाई
है।
राशिद
खान
भी
अच्छी
हिटिंग
कर
लेते
हैं।
गेंदबाजी
में
भी
दोनों
के
पास
जिम्मेदारी
होगी।

गेंदबाज
गुजरात
टाइटंस
में
तीन
तेज
गेंदबाज
और
एक
स्पिनर
का
कॉम्बिनेशन
देखने
को
मिल
सकता
है।
शिवम
मावी
और
मोहम्मद
शमी
के
अलावा
अल्जारी
जोसेफ
के
रूप
में
एक
विदेशी
खिलाड़ी
हो
सकता
है।
जोसेफ
ने
दक्षिण
अफ्रीका
दौरे
पर
तीसरे
टी20
में
5
विकेट
अपने
नाम
किये
हैं।
हालांकि
यह
देखना
दिलचस्प
होगा
कि
समय
रहते
जोसेफ
पहले
मुकाबले
के
लिए
टीम
से
जुड़
पाते
हैं
या
नहीं।
इन
तीनों
के
अलावा
लेफ्ट
आर्म
गेंदबाज
आर
साई
किशोर
को
भी
प्लेइंग
इलेवन
में
मौका
दिया
जा
सकता
है।
इस
तरह
गुजरात
एक
मजबूत
टीम
के
साथ
मैदान
पर
उतर
सकती
है।
Source link