अजब गजब

क्या होगा सरकार का फैसला? PPF, सुकन्या समृद्धि जैसी छोटी बचत योजनाओं पर बढ़ेगा ब्याज या मिलेगी निराशा

हाइलाइट्स

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर 7.60% मिल रहा है.
किसान विकास पत्र में निवेश करने पर 7.2% का ब्याज दिया जा रहा है.
वहीं सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में 8% का ब्याज मिल रहा है.

नई दिल्ली. केंद्र सरकार की ओर से कई छोटी बचत योजनाएं चलाई जा रही हैं. जैसे PPF, सुकन्या समृद्धि योजना और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट. इन योजनाओं पर ब्याज दर हर तिमाही आधार पर तय किए जाते हैं. जनवरी से मार्च के दौरान सरकार ने इसमें से कुछ योजनाओं के लिए ब्याज बढ़ाया गया था. हालांकि, उस समय सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और बालिका बचत योजना ‘सुकन्या समृद्धि’ (Sukanya Samriddhi Yojana) की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. बता दें कि इन योजनाओं की ब्याज दर में जनवरी 2019 से कोई वृद्धि नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक सरकारी अधिकारी ने संकेत दिए हैं कि इन योजनाओं में अभी उच्च रिटर्न मिलने की कोई संभावना नहीं है.

ऐसा इसलिए है क्योंकि सरकार अब श्यामला गोपीनाथ समिति के उस फॉर्मूले से पूरी तरह सहमत नहीं है, जिसे अप्रैल 2016 में अपनाया गया था. 2022-23 की तीसरी और चौथी तिमाही के लिए कुछ अन्य छोटी बचत योजनाओं पर दरों में बढ़ोतरी के बावजूद इन दोनों योजनाओं का रिटर्न स्थिर रहा. वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘द हिंदू’ को बताया कि फिलहाल हम श्यामला गोपीनाथ समिति के फॉर्मूले से असहमत हैं.

ये भी पढ़ें: EPFO अडानी ग्रुप के शेयरों में जारी रखेगा निवेश, ETF के जरिए बढ़ाया इन्वेस्टमेंट, गिरावट से नहीं बदला रुख

क्या है सिफारिश
मार्च तिमाही के लिए सरकार ने कुछ योजनाओं के ब्याज दर में इजाफा किया था. सरकार की ओर से 20 बीपीएस से लेकर 110 बीपीएस की बढ़ोतरी की गई थी. हालांकि पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज में इजाफा नहीं किया था. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व डिप्टी गवर्नर श्यामल गोपीनाथ के नेतृत्व वाले पैनल द्वारा निर्धारित फॉर्मूले के अनुसार, दिसंबर तिमाही के लिए पीपीएफ दर को बढ़ाकर 7.72% और सुकन्या समृद्धि खाते के रिटर्न को बढ़ाकर 8.22% कर दिया जाना चाहिए था.

हर तिमाही में होती है ब्याज दरों की समीक्षा
स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों की हर तिमाही समीक्षा होती है. इन योजनाओं की ब्याज दरें तय करने का फॉर्मूला 2016 श्यामला गोपीनाथ समिति ने दिया था. समिति ने सुझाव दिया था कि इन स्कीम की ब्याज दरें समान मैच्योरिटी वाले सरकारी बांड के यील्ड से 0.25-1.00% ज्यादा होनी चाहिए. अभी सरकारी बांड यील्ड की ब्याज दरें 7.5% के करीब हैं. इसके बावजूद भी स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है.

जानिए किस स्कीम में कितना मिल रहा ब्याज
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर 7.60% मिलेगा.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF पर 7.1%.
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) पर 7%
किसान विकास पत्र में निवेश करने पर 7.2% का ब्याज दिया जा रहा है.
वहीं सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में 8% का ब्याज मिल रहा है.

Tags: PPF, PPF account, Small Saving Schemes, Small Savings Schemes, Sukanya samriddhi scheme


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!