देश/विदेश

IPL Final: KKR तीसरी बार बना आईपीएल चैंपियन, SRH को 11 ओवर में रौंदा, कमिंस पर भारी पड़े गंभीर-अय्यर

नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को रौंदकर आईपीएल 2024 का खिताब जीत लिया है. कोलकाता (केकेआर) और हैदराबाद (एसआरएच) आईपीएल 2024 की दो बेस्ट टीमें थीं. पॉइंट टेबल में टॉप-2 पर रही थीं. इसीलिए उम्मीद कांटे के मुकाबले की थी. लेकिन केकेआर ने इसे इतिहास का सबसे एकतरफा फाइनल बना दिया. श्रेयस अय्यर की टीम केकेआर ने एसआरएच को पहले तो आईपीएल फाइनल में महज 113 रन पर समेटा. इसके बाद 10.3 ओवर में मुकाबला जीत लिया. केकेआर ने आईपीएल का खिताब तीसरी बार जीता है.

आईपीएल की इस जीत में जितनी तारीफ कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ियों की हो रही है, उतनी ही मेंटोर गौतम गंभीर की भी. और यह महज इत्तफाक नहीं है कि आईपीएल को तीनों खिताब दिलाने में गौतम गंभीर का योगदान रहा है. केकेआर ने पहले दो खिताब (2012 और 2014) में गंभीर की कप्तानी में जीते थे. अब 2024 में जब केकेआर ने खिताब जीता तो गौतम गंभीर टीम के मेंटोर हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल चेन्नई में खेला गया. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी लेकिन उनके बैटर्स ने निराश किया. केकेआर ने पहले ही ओवर से विकेट चटकाने शुरू किए और एसआरएच को महज 113 रन पर ढेर कर दिया. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद की जिस टीम ने आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, उसी ने फाइनल का लोएस्ट स्कोर बना डाला. एसआरएच की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. वह 18.3 ओवर में ढेर हो गई.

FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 22:25 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!