नवागत एसपी अमित सांघी ने संभाला पदभार: कहा- संवेदनशील पुलिस देने का प्रयास होगा

छतरपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मंगलवार को पद्भार ग्रहण कर लिया। मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताईं। एसपी ने कहा कि संवेदनशील पुलिस देने का प्रयास करेंगे ताकि थाना स्तर की समस्या वहीं पर हल हो जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता न पड़े। मीडिया से पहली मुलाकात के दौरान नवागत एसपी अमित सांघी ने कहा कि हर जिले में अपराध और अपराधी का एक पैटर्न होता है। अपराध और अपराधी पर नकेल कसने के लिए कार्ययोजना बनाई जाती है। दो-तीन दिन में जिले का पैटर्न समझकर कार्ययोजना तैयार की जाएगी ताकि अपराध और अपराधी पर सख्त कार्यवाही हो सके। उन्होंने कहा कि हर शिकायत गंभीर होती है इसलिए शिकायत को गंभीरता से लेकर उस पर कार्य किया जाएगा। एसपी की बातों से थाना प्रभारियों को साफ संदेश जा रहा है कि यदि समस्या थाना स्तर पर नहीं सुलझी तो इसका खामियाजा थानेदार को भुगतना पड़ेगा। पीडि़त को त्वरित और स्थानीय स्तर पर न्याय दिलाना हमारी जिम्मेदारी है।