Ajmer Weather Today: Roads Filled With Water Due To Rain In Ajmer Strike Of Sanitation Workers – Amar Ujala Hindi News Live

सड़कों पर भरा बारिश का पानी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अजमेर में पिछले कई दिनों से शांत पड़े मानसून ने आज चुप्पी तोड़ दी। बीती रात से रुक-रुक कर तेज मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। यह बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत बनती देखी गई। आफत इसलिए, क्योंकि पिछले चार दिनों से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है, जिसके चलते शहर में तमाम जगहों पर कचरे के ढेर पड़े हैं। अब यह कचरा बारिश के पानी से नालों में गिर रहा है, जिससे शहर का ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया और सड़कों पर बारिश का पानी भर गया। इससे लोगों को आने-जाने वाले में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरी ओर इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।
बारिश से अजमेर शहर के कई मुख्य मार्गों सावित्री कॉलेज रोड, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय समेत कई इलाकों में पानी भर गया है। वहीं, शहर की निचली बस्तियां प्रकाश रोड, नगरा, भट्टा समेत कई इलाकों में पानी ही पानी नजर आ रहा है। इससे यहां रहने वाले लोग परेशान हैं।
Source link