कर्मचारी से सीधे सुपर बॉस की कुर्सी पर, टॉप CEO ने बताई सक्सेस स्टोरी, नौकरी करने वालों को दी लाख टके की सलाह

हाइलाइट्स
माइक्रोसॉफ्ट सीईओ ने लिंक्डइन को दिए इंटरव्यू में अपने करियर के बारे में बताया.
उन्होंने युवाओं से कहा- जो भी काम मिले उसे पूरी शिद्दत से करो.
नडेला ने बताया कि 30 वर्षों के दौरान उन्होंने कभी भी अपने काम को हल्के में नहीं लिया.
नई दिल्ली. दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला ने युवाओं को एक बेहतरीन करियर एडवाइज दी है. उन्होंने कहा कि नौकरी या बिजनेस में हमेशा यह मानकर चलें कि आपके पास जो काम है वह सबसे महत्वपूर्ण है. महज 22 साल की उम्र में बतौर कर्मचारी माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हुए सत्य नडेला आज कंपनी के सीईओ हैं. उन्होंने ने कहा अपने करियर और जिंदगी को लेकर उनकी सोच स्पष्ट थी, इसी वजह से उन्हें हर कदम पर सफलता मिलती रही.
लिंक्डइन के सीईओ रयान रोसलैंस्की के साथ एक इंटरव्यू में नडेला ने कहा कि जब वे माइक्रोसॉफ्ट में काम कर रहे थे तो सीईओ बनने का विचार उनके दिमाग में भी नहीं आया था. उन्हें जो भी भूमिका मिली उसमें उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
‘हर काम पूरी शिद्दत से करें’
नडेला से जब माइक्रोसॉफ्ट में उनके 30 वर्ष तक काम करने के दौरान सबसे महत्वपूर्ण सीख के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ” ऑफिस में अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखें और अच्छा काम करने के लिए अगली नौकरी का इंतजार न करें, जहां भी काम कर रहे वहां पूरी शिद्दत से नौकरी करें.”
नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट में 30 वर्षों के दौरान उन्होंने कभी भी अपने काम को हल्के में नहीं लिया और महसूस किया कि मैं जो काम कर रहा हूं. वह सबसे महत्वपूर्ण है.’ इस प्रकार, उत्साह, प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी को लेने की इच्छा के साथ नडेला आगे बढ़ते गए और एक दिन ऐसा आया जब वे कंपनी के सीईओ बन गए.
माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला ने कहा कि करियर में सफल होने के लिए अपने काम को अच्छे से करना जरूरी है. आप ऐसा नहीं सोचें कि आपकी मौजूदा नौकरी आपके करियर में बाधा है या आपको तरक्की करने से रोक रही है. आपके अंदर हर जॉब और सेक्टर में आगे बढ़ने के लिए समर्पण और सीखने की ललक होनी चाहिए. इस सोच के साथ आप लंबी अवधि में करियर में बेहतर मुकाम पर होंगे. सत्य नडेला ने कहा कि सीईओ बनने के बाद भी उन्होंने कई नई चीजों को सीखना जारी रखा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IT industry, Microsoft, Satya Nadella
FIRST PUBLISHED : March 28, 2023, 16:09 IST
Source link