फर्जी PMO अफसर बन रौब झाड़ने वाले किरण पटेल पर शिकंजा, अब पत्नी को क्राइम ब्रांच ने किया अरेस्ट

हाइलाइट्स
ठग किरण पटेल को मिली हुई थी SSB के डबल एस्कॉर्ट सहित Z प्लस सिक्योरिटी
डीसी बडगाम से 25 फरवरी को आया था सरकार को पहला अलर्ट
किरण पटेल को श्रीनगर कोर्ट ने 17 मार्च को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में खुद को डायरेक्टर बताकर रौब झाड़ने वाले फर्जी आईएएस अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दिया था. गत 17 मार्च को कथित ठग किरण पटेल (Fake IAS Officer Kiran Patel Arrested) को श्रीनगर कोर्ट (Srinagar Court) में पेश किया गया जहां उसको 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. अब उसकी पत्नी मालिनी किरण पटेल (Malini Kiran Patel) पर अहमदाबाद पुलिस (Ahmedabad Crime branch) ने शिकंजा कसते हुए अरेस्ट किया है. मालिनी को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है.
बताते चलें कि कथित ठग किरण पटेल अपने आप को पीएमओ (Prime Minister’s Office) में एक सीनियर आईएएस अफसर के रूप में पेश करता आ रहा था और उसने कई अहम मीटिंग भी ली थीं. वह फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) में दौरा कर वहां पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ वीआईपी ट्रीटमेंट भी ले रहा था. लेकिन पिछले 17 मार्च को उसकी इस फर्जी अफसरशाही का भंडाफोड़ हो गया था.
इस मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने सुरक्षा एजेंसियों की बहुत बड़ी लापरवाही बताया था और उसकी तुरंत जांच करने की मांग भी की थी. इस मामले के पर्दाफाश होने के बाद डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी (SSP) से भी पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक इस मामले में 2 मार्च 2023 को जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) की सीआईडी विंग (CID) ने कश्मीर में एक ठग के छद्मवेश के आने की सूचना पुलिस (Police) को दी थी. एसएसपी श्रीनगर ने तुरंत एक टीम ललित होटल भेजी. इस व्यक्ति का विवरण अहमदाबाद निवासी किरण भाई पटेल के रूप में पाया गया, जो खुद को अतिरिक्त निदेशक पीएमओ (PMO) नई दिल्ली के रूप में प्रस्तुत कर रहा था. चूंकि उसके जवाब संदिग्ध पाए गए, उसको पुलिस स्टेशन निशात ले जाया गया, जहां उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था.
जानकारी के मुताबिक गत 29 नवंबर 2022 को, गुजरात के ठग किरण पटेल ने SSB के डबल एस्कॉर्ट सहित Z प्लस सुरक्षा कवर के तहत LOC के पास गैरीसन टाउनशिप का दौरा भी किया था. उसने जनवरी 2023 में रूस का दौरा भी किया था. श्रीनगर और दिल्ली में सरकार को पहला अलर्ट डीसी बडगाम से 25 फरवरी को आया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Conman, Gujarat news, IAS, Jammu and kashmir, PMO
FIRST PUBLISHED : March 28, 2023, 16:03 IST
Source link