स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: KL Rahul की कप्तानी में चमकेगी LSG की किस्मत, जानें टीम की स्ट्रेंथ और वीकनेस | ipl 2023 lucknow super giants kl rahul ipl schedule ipl table 2023 ipl opening match

[ad_1]

इंडियन प्रीमियर लीग के टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। लखनऊ की नजर इस बार अपने पहले खिताब पर टिकी हुई हैं। इसके लिए टीम ने पूरी तैयारी भी कर ली है।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News
lucknow super giants


IPL
2022:

इंडियन
प्रीमियर
लीग
(IPL
2023)
के
16वें
सीजन
का
लाखों
क्रिकेट
प्रेमियों
को
बेसर्बी
से
इंतजार
है।
टूर्नामेंट
का
ओपनिंग
मैच
31
मार्च
को
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
गुजरात
टाइटंस
के
बीच
खेला
जाएगा।
विश्व
की
सबसे
बड़ी
क्रिकेट
लीग
यानी
इंडियन
प्रीमियर
लीग
के
इस
सीजन
में
क्या
पिछले
साल
की
तरह
इस
बार
भी
नया
चैंपियन
मिलेगा
या
फिर
दिल्ली,
पंजाब,
लखनऊ
और
बेंगलुरु
अपने
पहले
खिताब
की
तलाश
में
उतरेंगे
ये
सवाल
हर
फैंस
के
दिमाग
में
घूम
रहा
है।


कड़ी
टक्कर
देने
के
लिए
तैयार
है
लखनऊ
सुपरजाइंट्स

लखनऊ
सुपरजाइंट्स
(Lucknow
Super
Giants)
की
बात
करें
तो
इस
टीम
में
अनुभवी
खिलाड़ियों
की
भरमार
है।
हालांकि,
टीम
का
जरूर
यह
दूसरा
आईपीएल
है।
लखनऊ
ने
अपने
पहले
सीजन
में
ही
अपनी
ताकत
का
अंदाजा
करा
दिया
था,
क्योंकि
पहले
सीजन
में
टीम
ने
प्लेऑफ
तक
का
सफर
तय
किया
था।
लखनऊ
ने
कुल
14
में
9
मुकाबले
जीतकर
प्लेऑफ
में
अपना
नाम
दर्ज
करा
दिया
था।


केएल
की
कप्तानी
में
कमाल
दिखाने
को
तैयार
हैं
खिलाड़ी

पिछले
सीजन
में
कप्तान
केएल
राहुल
का
बेहतरीन
प्रदर्शन
इस
बार
भी
टीम
के
लिए
एक
बड़ी
उम्मीद
बन
सकता
है।
इसके
अलावा
टीम
में
शामिल
वेस्टइंडीज
के
दमदार
खिलड़ी
क्विंटन
डी
कॉक
की
उस
पारी
को
कौन
भूल
सकता
है,
जब
उन्होंने
44
गेंद
में
शतक
जड़
दक्षिण
अफ्रीका
के
नाम
T20
का
सबसे
बड़ा
लक्ष्य
258
दर्ज
करा
दिया
था।
इसके
अलावा
कुणाल
पांड्या
और
मार्कस
स्टोइनिस
को
किसी
भी
मायने
में
कम
करके
नहीं
आंका
जा
सकता।
फिलहाल,
लखनऊ
किसी
भी
टीम
को
कड़ी
टक्कर
देने
के
लिए
पूरी
तरह
से
तैयार
है।


लखनऊ
सुपरजाइंट्स
की
कमजोरी
क्या
है

हालांकि,
इस
बात
को
भी
नहीं
भुलाया
जा
सकता
कि,
टीम
की
कमान
संभालने
वाले
कप्तान
केएल
राहुल
टी-20
में
अपने
अच्छे
फॉर्म
में
नहीं
दिखे।
टी-20
ही
नहीं
बल्कि
साल
2022
की
शुरुआत
से
ही
केएल
राहुल
टेस्ट
में
भी
लगातार
खराब
फॉर्म
से
जूझते
नजर
आए।
इसके
अलावा
टीम
में
मिडिल
ऑर्डर
बल्लेबाजों
की
भी
कमी
है।
हालांकि,
एक
खबर
ये
भी
है
कि
ओपनर
क्विंटन
डिकॉक
(Quinton
de
kock)
आईपीएल
के
शुरुआती
दो
मुकाबले
छोड़
सकते
हैं,
क्योंकि
दक्षिण
अफ्रीका
को
31
मार्च
और
2
अप्रैल
को
नीदरलैंड
के
खिलाफ
आईसीसी
विश्व
कप
क्वालीफायर
के
2
मैच
खेलने
हैं,
ऐसे
में
डिकॉक
2
मैचों
में
अपनी
फ्रेंचाइजी
टीम
के
लिए
नहीं
खेल
सकते
हैं।


लखनऊ
सुपरजाइंट्स
ने
शहर
में
किया
रोड
शो

लखनऊ
सुपरजाइंट्स
ने
अपने
शहर
को
आईपीएल
के
एक
दिलचस्प
रंग
में
रंगना
शुरू
कर
दिया
है।
26
मार्च
की
शाम
टीम
के
सभी
खिलाड़ी
रोड
शो
करते
नजर
आए।
इस
दौरान
रूमी
दरवाजा
से
परिवर्तन
चौक
तक
मार्च
किया
गया।
इसके
बाद
हजरतगंज
से
गोल्फ
क्लब
चौराहा
होते
हुए
अंबेडकर
पार्क
टीम
का
रोड
शो
पहुंचा।
इस
दौरान
अलग-अलग
जगहों
पर
टीम
का
जोरदार
स्वागत
किया
गया।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: प्रैक्टिस सेशन में 'माही' को देखने उमड़ी भीड़, धोनी-धोनी...से गूंज उठा पूरा स्टेडियम, देखें VIDEOये
भी
पढ़ें-
IPL
2023:
प्रैक्टिस
सेशन
में
‘माही’
को
देखने
उमड़ी
भीड़,
धोनी-धोनी…से
गूंज
उठा
पूरा
स्टेडियम,
देखें
VIDEO


गुजरात
और
चेन्नई
के
बीच
होगा
पहला
रोचक
मुकाबला

इंडियन
प्रीमियर
लीग
(IPL
2023)
का
16वां
सीजन
31
मार्च
2023
से
शुरू
होने
जा
रहा
है।
52
दिनों
के
दौरान
12
स्थानों
पर
कुल
70
मैच
खेले
जाएंगे।
आधिकारिक
वेबसाइट
के
अनुसार,
आईपीएल
2023
का
पहला
मैच
गुजरात
टाइटंस
और
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
बीच
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
खेला
जाएगा।
चेन्नई
और
गुजरात
के
बीच
आईपीएल
का
पहला
मैच
शाम
7:30
बजे
से
खेला
जाएगा।

English summary

ipl 2023 lucknow super giants kl rahul ipl schedule ipl table 2023 ipl opening match



[ad_2]
Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!