केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के बाद कमलनाथ के बेटे पहुचेंगे आंचल कुंड धाम | Kamal Nath’s son will reach Aanchal Kund Dham after Union Home Minister Amit Shah’s program

[ad_1]
छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद अब पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र.सांसद नकुलनाथ आगामी 30 मार्च को पवित्र धाम आंचल कुंड आएंगे। गत दिवस केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा प्रवास पर हर्रई के दादाजी दरबार आंचलकुंड पहुंचे थे,जहां उन्होंने पूजा अर्चना की थी। अब सांसद नकुलनाथ भी दादाजी दरबार आंचलकुंड पहुंंचकर माथा टेकेंगे।
नकुल नाथ 30 मार्च को सुबह 11 बजे हर्रई के दादाजी दरबार आंचलकुंड पहुंचेंगे। इसके उपरांत दरबार में पूजन अर्चन एवं माथा टेकने के उपरांत 11.40 बजे दादाजी की प्रेरणा से ग्राम पुस्सुढाना में आयोजित 108 कुंडीय महारूद्र यज्ञ में शामिल होंगे।
दोपहर 12.35 बजे हर्रई के ग्राम हड़ाई एवं दोपहर 12.45 बजे ग्राम सेजवाड़ा पहुंचेगें। दोपहर 1.15 बजे सांसद का छिंदवाड़ा आगमन होगा। दोपहर साढ़े 3 बजे सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा की ऐतिहासिक रामनवमीं की शोभायात्रा में शामिल होंगे। शाम साढ़े 4 बजे ईमलीखेड़ा हवाईपटटी पहुंचने के उपरांत सांसद नकुलनाथ शाम 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
गदा यात्रा की बनी रणनीति
6 अप्रैल को छिंदवाड़ा शहर में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व संपूर्ण हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर गदा यात्रा निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए सिध्द सिमरिया मंदिर पहुंचेगी। छोटी बाजार में गदा पूजन के उपरांत यात्रा सिमरिया धाम के लिए रवाना होगी।
6 अप्रैल को श्री हनुमान का प्रकटोत्सव मनाने एवं गदा यात्रा के आयोजन को लेकर सोमवार को राजीव भवन में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आयोजन को लेकर अपने सुझाव दिए। आयोजित बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया।
गदा यात्रा का शुभारंभ छोटी बाजार स्थित राम मंदिर से पूजा अर्चना के उपरांत होगा। राम मंदिर में सुंदरकांड पाठ एवं बड़ी माता मंदिर में पूजा अर्चना के उपरांत गदा यात्रा अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए सिमरिया धाम पहुंचेगी।
Source link