Indore News:इंदौर में पीएससी की तैयारी कर रहे छात्रा ने की आत्महत्या,कोचिंग शिक्षक गिरफ्तार – Student Preparing For Psc In Indore Committed Suicide, Coaching Teacher Arrested

सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
इंदौर में एक युवती ने आत्महत्या कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। वह पीएससी परीक्षा की इंदौर में रहकर तैयारी कर रहा थी। आरोप है कि उसे कोचिंग क्लासेस का शिक्षक अमन अग्रवाल प्रताड़ित करता था। इससे परेशान होकर उसने फांसी लगाई। इस मामले में भंवरकुआं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पन्ना से पढ़ाई के लिए आई थी इंदौर
छात्रा शैली पिता ब्रजकिशोर सिंह पन्ना जिले के गरखोर की रहने वाली है और पढ़ाई के लिए इंदौर आकर रह रही थी। उसने खंडवा रोड पर किराए से मकान ले रखा था। शैली भंवरकुआं क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के लिए जाती थी। परिजनों ने बताया कि उसे कोचिंग क्लासेस का शिक्षक अमन परेशान करता था और बार-बार बदनाम करने की धमकी देता था। शैली ने कुछ दिनों पहले अमन द्वारा परेशान किए जाने की बात मां को भी बताई थी।
आत्महत्या से पहले डिलीट किए डेटा
शैली ने अपने दुप्पटे का फंदा बनाकर रुम में आत्महत्या कर ली। उससे पहले उसने फोन से डेटा डिलीट कर दिया है। पुलिस को आशंका है कि अमन मैसेज कर भी शैली को परेशान करता है। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है। उधर गिरफ्तार अमन से भी पुलिस पूछताछ कर रही है और प्रताड़ित करने की वजह जानने का प्रयास कर रही है।
Source link