VIDEO: देखिए वीडियो अफगानिस्तान ने कैसे AFG vs PAK 2nd T20 में चटाई उसी के घर में धूल | Afghanistan vs Pakistan 2nd T20I Highlights afghanistan beat pakistan

क्रिकेट के मैदान में बढ़ते प्रेशर से कैसे निपटा जाता है, अगर इसका उदाहरण देखना है, तो अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीन टी-20 सीरीज का दूसरा मैच देख सकते हैं, जहां 19वें ओवर की हर बॉल ने धड़कने बढ़ा दी थीं।
Cricket
oi-Sohit Kumar

Afghanistan
vs
Pakistan,
2nd
T20I:
अफगानिस्तान
और
पाकिस्तान
के
बीच
UAE
में
खेली
जा
रही
तीन
टी-20
सीरीज
का
दूसरा
मुकाबला
रविवार
को
शारजाह
में
खेला
गया।
इस
मुकाबले
में
अफगानिस्तान
ने
पाकिस्तान
को
7
विकेट
से
हराकर
सीरीज
में
2-0
से
बढ़त
बना
ली
है।
इस
रोचक
मुकाबले
में
पाकिस्तान
ने
पहले
बल्लेबाजी
का
कमान
संभालते
हुए
20
ओवर
में
6
विकेट
गंवाकर
130
रन
बनाए।
पाकिस्तान
के
लक्ष्य
का
पीछा
करने
उतरी
अफगानिस्तान
की
धीमी
शुरुआत
ने
जरूर
मुकाबला
मुश्किल
बना
दिया,
लेकिन
मैच
को
जीतने
के
लिए
अफगानिस्तानी
धुरंधरों
ने
पूरी
जान
लगा
दी,
और
आखिर
में
मुकाबला
अपने
नाम
कर
लिया।
ये
मुकाबला
उस
वक्त
और
रोचक
हो
गया,
जब
आखिरी
दो
ओवर
में
अफगानिस्तान
को
जीत
के
लिए
22
रन
चाहिए
थे,
लेकिन
टीम
ने
हार
नहीं
मानी।
Najib
Delivers
this
time!
🙌
Wow
–
what
a
shot
this
is
from
the
man
👏👌#AfghanAtalan
|
#AFGvPAK
|
#LobaBaRangRawri
pic.twitter.com/UMBFf1uckA—
Afghanistan
Cricket
Board
(@ACBofficials)
March
26,
2023
एक
वक्त
ऐसा
आया,
जब
7
बॉल
में
11
रन
बनाने
थे।
इस
समय
क्रीज
पर
अफगानिस्तान
के
नजीबुल्लाह
जादरान
और
मोहम्मद
नबी
मौजूद
थे।
19वें
ओवर
की
सांतवीं
बॉल
जैसे
ही
नसीम
शाह
के
हाथों
से
निकली,
दूसरी
ओर
गेंद
पर
नजर
जमाए
बैटिंग
कर
रहे
नजीबुल्लाह
जादरान
ने
अपने
हाथों
को
खोलते
हुए
जोरदार
छक्का
जड़
दिया।
What
a
momentous
occasion
for
Afghanistan
cricket!
🙌😍
AfghanAtalan
have
created
history
by
securing
their
first-ever
T20I
series
win
over
traditional
rivals
Pakistan.
It’s
a
triumph
of
grit,
courage,
and
teamwork.
pic.twitter.com/nQ7jjqmm14—
Afghanistan
Cricket
Board
(@ACBofficials)
March
26,
2023
नजीबुल्लाह
जादरान
के
छक्के
ने
ही
इस
मैच
को
अफगानिस्तान
की
झोली
में
डाल
दिया।
हालांकि,
एक
बार
फिर
लोगों
की
धड़कने
तब
बढ़
गईं,
जब
आखिर
के
दो
बॉल
पर
दो
रन
चाहिए
थे।
जादरान
ने
एक
बार
फिर
अपने
हाथ
खोले
और
जोर
से
बल्ला
घुमाया,
गेंद
उड़ती
हुई
सीधे
एहसानुल्लाह
के
हाथों
को
चकमा
देते
हुए
सीधे
बाउंड्री
में
दाखिल
हो
गई।
पांचवीं
गेंद
पर
ही
अफगानिस्तान
ने
मैच
अपने
नाम
कर
लिया।
इसके
बाद
अफगानिस्तान
की
टीम
का
जश्न
देखते
ही
बना।
Winning
Moments
–
From
Another
AngleWatch
AfghanAtalan’s
incredible
winning
moments
as
they
beat
@TheRealPCB
by
7
wickets
in
the
2nd
T20I
to
get
a
2-0
lead
in
the
series.
#AfghanAtalan
|
#AFGvPAK
|
#LobaBaRangRawri
pic.twitter.com/322l5SrK91—
Afghanistan
Cricket
Board
(@ACBofficials)
March
26,
2023
Incredible
Scenes
–
Watch
AfghanAtalan
Celebrate
this
massive
victory
in
some
style
pic.twitter.com/ewAoCl1Es6—
Afghanistan
Cricket
Board
(@ACBofficials)
March
26,
2023
📹:
AfghanAtalan’s
Congratulatory
messages
on
the
famous
and
historic
series
win
over
@TheRealPCB.
🤩💪#AfghanAtalan
|
#AFGvPAK
|
#LobaBaRangRawri
pic.twitter.com/sdeyQ2CVdK—
Afghanistan
Cricket
Board
(@ACBofficials)
March
26,
2023
ये
भी
पढ़ें-
IPL
2023:
आईपीएल
के
लिए
RCB
की
नई
जर्सी
लॉन्च,
गेल
और
डीविलियर्स
हॉल
ऑफ़
फेम
में
शामिल
दरअसल,
अफगानिस्तान
की
यह
जीत
इस
लिए
भी
बड़ी
है,
क्योंकि
पहली
बार
टीम
ने
एक
मैच
बाकी
रहते
हुए
आईसीसी
रैंकिंग
में
टॉप
छह
में
शामिल
टीम
को
मात
दी
है।
वहीं
फारूकी
की
जबरदस्त
गेंदबाजी
की
बदौलत
ही
अफगानिस्तान
ने
पाकिस्तान
को
130/6
पर
रोक
दिया।
इस
जीत
पर
अफगानिस्तान
के
कप्तान
राशिद
खान
ने
कहा
कि,
‘गेंद
के
साथ
शानदार
प्रयास
करते
हुए
हमने
मुकाबले
को
जीत
के
साथ
समाप्त
कर
दिया।
उन्होंने
कहा
कि
‘हमने
इस
मुकाबले
को
गहराई
तक
ले
जाने
और
इसे
खत्म
करने
की
पूरी
कोशिश
की।
हमारे
पास
इसे
खत्म
करने
के
लिए
नबी
और
नजीब
जैसे
खिलाड़ी
हैं,
और
सबसे
बड़ी
बात
समय
रहते
हाथ
में
विकेट
लेना
था।’
English summary
Afghanistan vs Pakistan 2nd T20I Highlights afghanistan beat pakistan