रेलवे के साथ मिलकर करें कमाई, हर महीने बचा सकेंगे 80 हजार रुपये, नौकरी की टेंशन हो जाएगी दूर

हाइलाइट्स
जिस तरह रेलवे काउंटरों पर क्लर्क टिकट काटते हैं.
उसी तरह आपको भी यात्रियों को टिकट काट कर देना होगा.
इसमें टिकट काटने पर एजेंट को कमीशन मिलता है.
IRCTC Agent : घर बैठे कोई ऐसा काम करने की मंशा है, जिसमें रेलवे जैसी सरकारी कंपनी की गारंटी और हजारों की कमाई हो तो आइडिया हम बताते हैं. भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) के साथ मिलकर आप अपनी यह मंशा आसानी से पूरी कर सकते हैं. काम भी आपके मन का और जगह भी आपकी. चाहें तो किसी दुकान पर बैठकर कर सकते हैं या फिर अपने घर से. बस आपको आईआरसीटीसी का एजेंट (IRCTC Agent) बनना होगा और टिकट बुकिंग पर मार्जिन के रूप में अच्छी-खासी कमाई हो जाएगी. आप किसी यात्री का वेटिंग टिकट बनाएं या कन्फर्म आपका मुनाफा तो पक्का है.
बता दें कि भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी IRCTC को रेलवे टिकट बनाने के लिए एजेंट बनना होता है, यानी की आपकी पॉजिशन रेल ट्रैवल सर्विस एजेंट की होगी. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपको बस करना ये होगा कि टिकट एजेंट बनना होगा. जिस तरह रेलवे काउंटरों पर क्लर्क टिकट काटते हैं, उसी तरह आपको भी यात्रियों को टिकट काट कर देना होगा. इसमें टिकट काटने पर एजेंट को कमीशन मिलता है. इसके जरिए एजेंट ई-टिकट बुक कर सकते हैं.
कमीशन के तौर पर होती है कमाई
एजेंट को एक नॉन एसी कोच का टिकट बुक करने पर 20 रुपये प्रति टिकट और एसी क्लास का टिकट बुक करने पर 40 रुपये प्रति टिकट का कमीशन मिलता है. इसके अलावा टिकट की कीमत का एक फीसदी भी एजेंट को ही दिया जाता है. IRCTC का एजेंट बनने का एक और सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें टिकट बुक करने की कोई लिमिट नहीं है. महीने में आप चाहे जितनी मर्जी उतनी टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा 15 मिनट में तत्काल टिकट बुक करने का भी विकल्प मिलता है. एक एजेंट के तौर पर आप ट्रेन के अलावा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट भी बुक कर सकते हैं.
बचा सकते हैं 80,000 रुपये तक
ऐसे तो आपकी कमाई आपके द्वारा बुक की गई टिकट के हिसाब से होती है. इसलिए एक महीने में जितने टिकट बुक कर सकते हैं, उसकी कोई सीमा नहीं है. अगर महीने में अच्छी बुकिंग मिल जाए तो एक एजेंट प्रति माह 80,000 रुपये तक की रेगुलर इनकम हासिल कर सकता है. अगर काम कम हुआ या मंदा रहा तब भी औसतन 40-50 हजार रु की कमाई की जा सकती है. अगर आप एक साल के लिए एजेंट बनना चाहते हैं तो IRCTC को 3,999 रुपये की फीस भरनी होगी, जबकि दो साल के लिए यह चार्ज 6,999 रुपये है. वहीं, एक एजेंट के तौर पर एक महीने में 100 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 10 रुपये की फीस देनी होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business ideas, Indian railway, Irctc, Railway, Railway Knowledge
FIRST PUBLISHED : March 25, 2023, 07:14 IST
Source link