IPL 2023: कोच बनकर दिल्ली की नैया पार लगाएंगे सौरव गांगुली? इरफान पठान ने DC के थिंक टैंक को दिया बड़ा सुझाव | irfan pathan says sourav ganguly should be given DC head coach role next season

IPL: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स को अगले सीजन के लिए सौरव गांगुली को अपना मुख्य कोच बनाने पर विचार करना चाहिए। गांगुली वर्तमान में डीसी के लिए क्रिकेट निदेशक की भूमिका में हैं।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023,
Delhi
Capitals:
इंडियन
प्रीमियर
लीग
का
16वां
सीजन
अब
उस
मोड़
पर
पहुंच
गया
है,
जहां
हर
मुकाबले
में
आपको
जबरदस्त
भिड़ंत
देखने
को
मिलेगी।
हालांकि,
डीसी
(DC)
प्लेऑफ
की
रेस
से
बाहर
हो
चुकी
है,
वहीं
गुजरात
टाइटंस
प्लेऑफ
में
पहुंचने
वाली
पहली
टीम
बन
गई
है।
आईपीएल
का
16वां
सीजन
दिल्ली
कैपिटल्स
के
लिए
बेहद
निराशाजनक
रहा
है।
दिल्ली
के
खराब
प्रदर्शन
की
सबसे
बड़ी
वजह
टीम
की
खराब
बल्लेबाजी
रही
है।
इस
बीच
पूर्व
क्रिकेटर
इरफान
पठान
ने
डीसी
के
मुख्य
कोच
को
लेकर
बड़ा
सुझाव
दिया
है।
पूर्व
क्रिकेटर
ने
सलाह
दी
है
कि
इस
साल
खराब
प्रदर्शन
के
बाद
दिल्ली
कैपिटल्स
आईपीएल
के
अगले
सीजन
के
लिए
सौरव
गांगुली
को
मुख्य
कोच
की
जिम्मेदारी
दे
सकती
है।
गांगुली
को
इस
साल
मार्च
में
डीसी
द्वारा
क्रिकेट
के
निदेशक
(Director
Of
Cricket)
के
रूप
में
नियुक्त
किया
गया
और
उन्हें
महिला
प्रीमियर
लीग
टीम,
SA20
में
प्रिटोरिया
कैपिटल
और
ILT20
में
दुबई
कैपिटल
सहित
कैपिटल
फ्रैंचाइजी
के
सभी
वर्टिकल
का
प्रभार
दिया
गया
है।
बीसीसीआई
के
पूर्व
अध्यक्ष
ने
पहले
2019
सीजन
के
दौरान
डीसी
के
मेंटर
के
रूप
में
कार्य
किया
था,
जब
उन्होंने
रिकी
पोंटिंग
के
साथ
काम
किया
था,
लेकिन
आईपीएल
2023
का
16वां
सीजन
दिल्ली
के
लिए
काफी
निराशाजनक
रहा
है,
क्योंकि
वे
टूर्मानेंट
के
पहले
पांच
मैच
हार
गए
थे।
हालांकि,
दिल्ली
ने
अगले
पांच
मैचों
में
से
चार
में
जीत
हासिल
की
थी,
लेकिन
सीएसके
और
पीबीकेएस
से
मिली
हार
ने
उन्हें
प्लेऑफ
से
ही
बाहर
कर
दिया।
दरअसल,
आज
17
मई
को
धर्मशाला
में
पीबीकेएस
के
खिलाफ
दिल्ली
कैपिटल्स
के
मुकाबले
से
पहले
पठान
ने
स्टार
स्पोर्ट्स
से
बात
करते
हुए
सुझाव
दिया
कि
डीसी
डगआउट
में
गांगुली
की
उपस्थिति
एक
बड़ी
बात
है।
भारत
के
पूर्व
तेज
गेंदबाज
ने
कहा
कि
गांगुली
को
अगले
सीजन
के
लिए
मुख्य
कोच
की
जिम्मेदारी
दी
जानी
चाहिए,
क्योंकि
वह
टीम
में
बड़ा
बदलाव
ला
सकते
हैं।
उन्होंने
कहा
कि,
‘दिल्ली
डगआउट
में
सौरव
गांगुली
की
उपस्थिति
एक
बड़ी
बात
है।
मुझे
लगता
है
कि
अगर
दादा
को
कोच
की
जिम्मेदारी
दी
जाती
है,
तो
वह
इस
टीम
में
बड़ा
बदलाव
ला
सकते
हैं।
दादा
को
भारतीय
खिलाड़ियों
के
मनोविज्ञान
का
ज्ञान
है।
वह
जानते
हैं
कि
कैसे
करना
है,
और
दिल्ली
को
इसका
फायदा
जरूर
उठाना
चाहिए।
टॉस
के
वक्त
वॉर्नर
ने
कहा
है
कि
उनकी
टीम
अब
अगले
सीजन
की
तैयारी
में
जुट
गई
है
और
इस
लिहाज
से
गांगुली
को
बदले
हुए
रूप
में
देखना
गलत
नहीं
होगा।
वर्तमान
में
दिल्ली
ने
अब
तक
के
12
मैचों
में
से
सिर्फ
चार
मैच
जीते
हैं,
जबकि
आठ
मुकाबलों
में
उन्हें
हार
का
सामना
करना
पड़ा
है।
English summary
irfan pathan says sourav ganguly should be given DC head coach role next season
Source link